Sanjay Leela Bhansali के साथ था कोरियोग्राफर Vaibhavi Merchant का अफेयर, टूटी सगाई तो अब तक दोनों ने नहीं की किसी और से शादी
सगाई टूटने के बाद ना संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) ने किसी और से शादी की और ना ही वैभवी मर्चेंट (Vaibhavi Merchant) ने अब तक अपना घर बसाया है. दोनों ने अपना रिश्ता आपसी सहमति से तोड़ा इसलिए उनके बीच अब भी कोई मनमुटाव नहीं है और दोनों समय-समय पर मिलते रहते हैं.

इसमें कोई शक नहीं कि वैभवी मर्चेंट(Vaibhavi Merchant) बॉलीवुड की सबसे बड़ी कोरियोग्राफर्स में से एक हैं. उन्होंने हम दिल दे चुके सनम, लगान, देवदास,बागबान, वीर ज़ारा, रब ने बना दी जोड़ी, धूम जैसी फिल्मों में कई सुपरहिट गाने कोरियोग्राफ किए हैं. वैभवी अपनी डांसिंग स्किल्स के लिए तो जानी ही जाती हैं लेकिन कभी उनकी पर्सनल लाइफ भी सुर्खियों में रही हैं. जी हां, वैभवी का नाम बॉलीवुड के सबसे बड़े डायरेक्टर्स में से एक संजय लीला भंसाली से जुड़ चुका है.

आपको बता दें कि दोनों की मुलाकात 1999 में हम दिल दे चुके सनम के सेट पर हुई थी. संजय की इस फिल्म में वैभवी ही कोरियोग्राफर थीं .इसके बाद संजय की 2007 में आई फिल्म 'सांवरिया' की भी कोरियोग्राफर वैभवी ही थीं और इसी दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ गईं. फिल्म के प्रीमियर पर भी संजय वैभवी के साथ पहुंचे तो इनके अफेयर की अफवाहें जोर पकड़ने लगीं. इसके बाद खबरें आईं कि इन दोनों ने चोरी-छुपे सगाई कर ली है और मार्च 2008 में ये शादी करने वाले हैं. हालांकि इसके कुछ महीनों बाद ही दोनों का रिश्ता टूटने की खबर आ गई. एक इंटरव्यू में वैभवी ने कहा,मैं अब भी संजय की फैन हूं. हम अब भी अच्छे दोस्त हैं. हमने एक दूसरे को जाना और समझा जीके बाद हम इस नतीजे पर पहुंचे कि हम दोनों मजबूत इंसान हैं और हमारा इंडीपेंडेंट रहना और दोस्त बने रहना ही ठीक होगा. मैंने और संजय ने कोशिश की कि हमारे बीच बैलेंस बन पाए लेकिन ये हुआ नहीं.

आपको बता दें कि सगाई टूटने के बाद ना संजय लीला भंसाली ने किसी और से शादी की और ना ही वैभवी मर्चेंट ने अब तक अपना घर बसाया है. दोनों ने अपना रिश्ता आपसी सहमति से तोड़ा इसलिए इनके बीच अब भी कोई मनमुटाव नहीं है और ये समय-समय पर मिलते रहते हैं. ब्रेकअप के बाद भी वैभवी ने संजय की कई फिल्मों में कोरियोग्राफी की है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL




























