Upcoming Movies and Series On OTT This Week : बोरिंग नहीं जाएगा आपका ये वीकेंड, ओटीटी पर आ रही हैं ये धमाकेदार फिल्में और सीरीज़
Upcoming Movies and Series On OTT This Week : कोविड 19 के प्रकोप को देखते हुए सिनेमाघरों में भले ही अभी पाबंदियां हैं, लेकिन इसका असर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बिल्कुल नहीं पड़ेगा.

Upcoming Movies and Series On OTT This Week : कोविड 19 के प्रकोप को देखते हुए सिनेमाघरों में भले ही अभी पाबंदियां हैं, लेकिन इसका असर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बिल्कुल नहीं पड़ेगा. दर्शक भले ही थिएटर में फिल्म देखने से वंचित हो रहे हों, लेकिन इस हफ्ते आपके लिए अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर शानदार सीरीज़ और फिल्म रिलीज़ होने वाली हैं जो आपका वीकेंड बोरिंग नहीं जाने देंगी. चलिए हम आपको देते हैं उन फिल्मों की लिस्ट...
Human : 14 जनवरी को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर कीर्ति कुल्हारी (Kirti Kulhari) और शेफाली शाह (Shefali Shah) की ह्यूमन रिलीज़ होगी. ये एक क्राइम ड्रामा सीरीज है जिसमें शेफली और कीर्ति लीड रोल में नजर आएंगी. इसका निर्माण-निर्देशन विपुल शाह और मोजेज सिंह ने किया है.
YEH KAALI KAALI ANKHEIN : ताहिर राज भसीन और श्वेता त्रिपाठी 'ये काली -काली आंखें' 14 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने वाली है. ये एक रोमांटिक क्राइम थ्रिलर फिल्म है जिसमें ताहिर और श्वेता के अलावा आंचल सिंह, सौरभ शुक्ला, बृजेंद्र काला और अरुणोदय सिंह लीड रोल में नज़र आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ सेनगुप्ता ने किया है.
View this post on Instagram
Ranjish Hi Sahi : पुष्पराज भारद्वाज द्वारा निर्देशित 'रंजिश ही सही' 13 जनवरी को वूट सलेक्ट पर रिलीज़ होगी. सीरीज़ में ताहिर राज भसीन (शंकर), अमृता पुरी (अंजू) और अमाला पॉल (आमना) लीड रोल में नज़र आएंगे. इसमें कहानी 70 के दशक के स्ट्रगलिंग डायरेक्टर का लव ट्राएंगल दिखाया जाएगा.
View this post on Instagram
Putham Pudhu Kaalai Vidiyaadha : पुथम पुधु कलाई विधाता एक एंथोलॉजी फिल्म हैज जिसमें श्रुति हसन भी नज़र आएंगी. सीरीज 14 जनवरी को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगी.
View this post on Instagram
Pushpa : इस समय की सबसे चर्चित साउथ इंडियन फिल्म 'पुष्पा' 14 जनवरी को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ की जाएगी. वैसे ये फिल्म सिनेमाघरों में धमाकेदार कमाई कर चुकी है और तेलुगू में इसमें प्राइम वीडियो रिलीज़ किया जा चुका है, लेकिन अब दर्शकों को इसके हिंदी वर्जन का इंतज़ार है. फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं.
View this post on Instagram
Eternals : डिज़्नी प्लस हॉट स्टार आज मारवल स्टूडियोज की 'एटरनल्स' रिलीज की गई है. ये फिल्म पहले सिनेमाघरो में रिलीज़ की जा चुकी है जिसे आज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ किया गया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



























