ये है मोहब्बतें: रमन-इशिता को मिलेगी बड़ी जीत, लेकिन फिर आ जाएगा नया ट्विस्ट
सीरियल की मौजूदा कहानी में हर दिन खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है.

स्टार प्लस का मशहूर सीरियल 'ये है मोहब्बतें' बीते 5 सालों से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. हालांकि इस साल यह सीरियल टीआरपी रेटिंग्स कोई खास कारनामा नहीं कर पाया है और पिछले कई हफ्तों से टॉप 10 से बाहर चल रहा है. सीरियल की टीआरपी में उस वक्त गिरावट आना शुरू हुआ था जब मेकर्स ने रमन को इशिता से दूर कर दिया था.
हालांकि बाद में फैंस ने इस ट्विस्ट के खिलाफ सोशल मीडिया पर गुस्सा दिखाया तो मेकर्स ने किसी तरह से दोनों को फिर से करीब ला दिया. लेकिन इस बात का सीरियल की टीआरपी में कोई खास फायदा देखने को नहीं मिला.
बात अगर सीरियल की मौजूदा कहानी की करें तो हर दिन खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है. रमन और इशिता की पूरी कोशिश है कि वो हॉस्पिटल से बदला लें. इसी कोशिश में ये दोनों डॉक्टर रजत के खिलाफ एक से एक नए सबूत तलाशने में लगे हैं. वहीं सुधा भी डॉक्टर रजत पर अपना कब्जा करने की तैयारियों में लगी है.
अब इस हॉस्पिटल वाले मामले में सुधा शगुन को भी अपनी साइड करने की भी कोशिश करती है, पर उसे इसमें कामयाबी नहीं मिल पाती. मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि रमन-इशिता को इस केस में जीत मिलने वाले है. हालांकि कहानी में नया मोड़ इस जीत के बाद ही आएगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















