सबसे अमीर पति वाली TV एक्ट्रेस कौन? रुपाली-दीपिका को भी पीछे छोड़ा
टीवी इंडस्ट्री में कई ऐसी हसीनाएं हैं, जो काफी पॉपुलर हैं और तगड़ी कमाई करती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि किस टीवी एक्ट्रेस का पति सबसे ज्यादा अमीर है. इस आर्टिकल के जरिए जानें.

रुपाली गांगुली, मौनी रॉय, अंकिता लोखंडे, रुबीना दिलैक और दीपिका कक्कड़ जैसी हसीनाओं की गिनती टीवी की टॉप एक्ट्रेसेस में हुआ करती है. ये एक्ट्रेस किसी भी शो के लिए प्रति एपिसोड काफी मोटी रकम चार्ज करती हैं. अक्सर इनकी सैलरी और नेटवर्थ की भी चर्चा होती रहती है.
रुपाली गांगुली से लेकर दीपिका कक्कड़ तक मैरिड हैं और इनके पति भी अच्छी-खासी कमाई करते हैं. लेकिन बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि सबसे अमीर पति वाली टीवी एक्ट्रेस कौन सी है. ऐसे में चलिए बताते हैं इन एक्ट्रेसेस के पति की नेटवर्थ.
रुपाली गांगुली- अश्विन वर्मा
अनुपमा फेम रुपाली गांगुली ने अश्विन वर्मा संग शादी की है. अश्विन एक बिजनेसमैन हैं. अश्विन की नेटवर्थ के बारे में ऑफिशियल तौर पर कहीं भी कोई डाटा उपलब्ध नहीं है. टॉइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार रुपाली की नेटवर्थ 20 से 25 करोड़ रुपए के बीच है.
View this post on Instagram
दीपिका कक्कड़-शोएब इब्राहिम
दीपिका कक्कड़ ने 2018 में शोएब इब्राहिम संग निकाह किया. दीपिका की तरह ही उनके पति शोएब भी एक एक्टर ही हैं. koimoi के अनुसार शोएब इब्राहिम की नेटवर्थ 27 करोड़ रुपए है. वहीं, दीपिका कक्कड़ की नेटवर्थ 40 से 41 करोड़ रुपए के बीच है.
View this post on Instagram
रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला
रुबीना दिलैक इन दिनों अपने पति अभिनव शुक्ला के संग पति, पत्नी और पंगा में नजर आ रही हैं. Koimoi के अनुसार अभिनव शुक्ला की नेटवर्थ 24 करोड़ रुपए है. वहीं, रुबीना नेटवर्थ 31 करोड़ रुपए है. दोनों की कंबाइंड नेटवर्थ 55 करोड़ रुपए बताई जाती है.
View this post on Instagram
मौनी रॉय-सूरज नांबियार
मौनी रॉय ने सूरज नांबियार संग शादी की है. सूरज चार्टर्ड अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट एनालिस्ट एसोसिएशन के सदस्य हैं और यूएई में कैपिटल मैर्केट्स के निदेशक प्रमुख हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार सूरज की नेटवर्थ 50 से 60 करोड़ रुपए के बीच है. वहीं, मौनी की नेटवर्थ 45 से 50 करोड़ रुपए के बीच है.
View this post on Instagram
अंकिता लोखंडे-विकी जैन
अंकिता लोखंडे ने विकी जैन संग शादी की है. अंकिता के पति विकी बिजनेसमैन हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार विकी की नेटवर्थ 130 करोड़ रुपए है. वहीं, अंकिता की नेटवर्थ 30 करोड़ रुपए है. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि अंकिता लोखंडे सबसे अमीर पति वाली टीवी एक्ट्रेस हैं.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें:-फिल्में भले हो रही हैं फ्लॉप, लेकिन टीवी से बंपर कमाई कर रहे सलमान खान, जानें नेटवर्थ और फीस
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























