टीवी पर प्यार के मिसाल बने 'अनुराग' और 'प्रेरणा' करते थे एक-दूसरे से बेतहाशा नफरत?

श्वेता तिवारी और सीज़ेन खान को भारतीय टेलीविजन के इतिहास में सबसे प्रतिष्ठित ऑन-स्क्रीन जोड़ी के तौर पर देखा गया था. उन्होंने सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' में मुख्य कैरेक्टर 'प्रेरणा सिंह' और 'अनुराग बसु' का किरदार निभाया था. उनका यह सीरियल स्मॉल स्क्रीन इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा टीआरपी दर्ज करने वाले सीरियल में से एक था.
मगर रियल राइफ में श्वेता और सीज़ेन एक दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहाते थे. शो के शुरुआती दिनों के दौरान, दोनों ने डेटिंग शुरू तो की थी, लेकिन उनके व्यक्तिगत मतभेदों के कारण उनका रिश्ता लंबे समय तक नहीं चल सका. दोनों की यह दोस्ती वास्तव में बेहद तल्ख मोड़ पर खत्म हुई. ऐसी खबरें थीं कि जोड़ी सेट पर एक दूसरे से काफी झगड़ते थे जिसकी वजह से कई बार शूटिंग में देरी या कभी-कभी शूटिंग रद्द करनी पड़ती थी. वे कभी इंपॉर्टेंट सींस को लेकर एक साथ रिहल्सल भी नहीं किया करते थे.

दोनों ने लोगों के सामने अपनी इस तल्खियों को जाहिर करने से कभी कोई गुरेज नहीं किया. कई इंटरव्यू में वे दोनों एक दूसरे पर 'आग' उगलते रहते थे. 2005 में इंडिया फोरम के साथ एक साक्षात्कार में, सीज़ेन ने स्वीकार किया था कि वह किसी वक्त पर श्वेता से डेटिंग करते थे, लेकिन वे अब साथ नहीं हैं. उन्होंने कहा, "हां, वह (श्वेता) मेेरे लिए अतीत हैं और मैं आगे बढ़ गया हूं. पिछले कुछ सालों में बहुत कुछ हुआ है, जिसकी वजह से हम दोनों दूर जाते रहे हैं. मैं वापस से उन मुद्दों को नहीं उखाडुंगास जो दफन कर दिए गए हैं. श्वेता तिवारी मेरी पहली और आखिरी गलती थीं. मैं इस बारे में और कुछ नहीं कहना चाहता. मेरे पास अभी इन बातों से कुछ लेना देना नहीं है. वह मेरे लिए कोई नहीं है. मैं किसी भी तरह से श्वेता के नजदीक आने की कोई कोशिश नहीं करूंगा.''
यहां तक कि श्वेता ने भी कई अवसरों पर सीज़ेन के लिए खुले तौर पर अपनी नफरत को जाहिर किया था. 2005 में टेली चक्कर के साथ एक इंटरव्यू में श्वेता ने कहा था, "जब मैंने 'कसौटी..' के लिए काम करना शुरू किया. मैं उस वक्त इंडस्ट्री में नई थी. शुरुआती दिनों में उनके साथ दोस्ती का सिलसिला जारी था लेकिन बाद में उनसे व्यक्तित्व की परतें खुलती गईं. इसके बाद उनके अंदर का बनावटी इंसान बाहर आया जिसे मैं बिल्कुल पसंद नहीं कर सकती. मैं उनसे कभी बात नहीं करती हूं. "
उन्होंने यह भी कहा था, "सीज़ेन खान कसौटी के सेट पर एकमात्र शख्स हैं जो विवादों को इन्वाइट किया करते थे. उन्होंने सेट पर हर किसी से यह बताया था कि वे गीतंजली से विवाह करेंगे लेकिन उन्होंने कभी नहीं किया. मैं उनके साथ कभी शामिल नहीं थी. मेरे पास जिंदगी में उनके अलावा कई बेहतर काम करने के लिए हैं. "
Source: IOCL






















