एक्सप्लोरर
Bigg Boss 12: सुल्तानी अखाड़ा में इस कंटेस्टेंट्स को मिली जीत, लिया पुराना बदला
Bigg Boss 12: लग्जरी बजट टास्क और कैप्टेंसी टास्क के दौरान रोमिल और सुरभि के बीच नोक-झोंक देखने को मिली थी.

रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में आज इस हफ्ते का दूसरा वीकेंड का वार एपिसोड टेलीकास्ट होगा. शनिवार के एपिसोड में दीपक, जसलीन और करणवीर को इविक्शन से राहत देने के बाद आज बिग बॉस बेघर होने वाले कंटेस्टेंट के नाम की घोषणा करेंगे. इसके साथ ही आज के एपिसोड में पॉपुलर सुल्तानी अखाड़ा जंग भी देखने को मिलेगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आज सलमान खान रोमिल चौधरी और सुरभि को सुल्तानी अखाड़ा जंग के लिए चुनने वाले हैं. इन दोनों को चुनने की एक वजह कैप्टेंसी की दावेदारी के वक्त हुई नोक-झोंक भी है. चूंकि सुरभि0 और रोमिल रेड टीम का हिस्सा थे, इसलिए दोनों को दावेदारी हासिल करने का मौका मिला था. पर चुनाव के वक्त रोमिल ने सुरभि के योगदान को नकारते हुए दीपक का साथ दिया. रोमिल के इस फैसले से सुरभि काफी आहत हुए थीं. मिली जानकारी के मुताबिक रोमिल इस जंग को जीतने में कामयाब हुए हैं. बिग बॉस 12: सीजन का सबसे शॉकिंग इविक्शन, ये सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट हुई बेघर इसके अलावा आज के एपिसोड में इविक्शन के एलान के वक्त सीजन का सबसे चौंकाने वाला नतीजा सामने आ सकता है. पिछले दो दिनों में सृष्टि को लेकर सोशल मीडिया में जिस तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं उससे साफ होता है कि सृष्टि का बिग बॉस के घर में सफर खत्म हो चुका है.
Kaunsa contestant aaj jayega ghar se bahar? Kya hoga @BiggBoss ka faisla? Dekhiye #WeekendKaVaar mein, aaj raat 9 baje. #BB12 #BiggBoss12 pic.twitter.com/BrqHBZF0k4
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 25, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
स्पोर्ट्स
Source: IOCL























