Puja Banerjee White High Slit Dress: टीवी की पार्वती ने हाई स्लिट ड्रेस फ्लॉन्ट किया फिगर, यूजर्स बोले- व्हाइट एंजेल
Puja Banerjee White High Slit Dress: पूजा बनर्जी की फोटोज सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही हैं. फोटोज में वो कहर ढा रही हैं. पूजा को शो देवों के देव महादेव के लिए जाना जाता है.

Puja Banerjee White High Slit Dress: टीवी शो देवों के देव महादेव में पार्वती का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस पूजा बनर्जी सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं. इन दिनों उनका नया लुक काफी वायरल हो रहा है. पूजा इस लुक में कहर ढा रही हैं.
पूजा बनर्जी का स्टाइलिश अवतार
फोटोज में पूजा बनर्जी बेहद गॉर्जियस लग रही हैं. उन्होंने हाई स्लिट व्हाइट हॉल्टर नेक ड्रेस पहनी है. इस ड्रेस में साइड कट्स भी हैं. ड्रेस पूजा के ऊपर बहुत जंच रही है. वो मैचिंग हाई हील्स में नजर आईं. उन्होंने इस लुक को साइड पार्टेड हेयरस्टाइल से कंप्लीट किया है. इसी के साथ उन्होंने न्यूड मेकअप किया. साथ ही मिनिमल जूलरी उनके लुक को कॉम्प्लिमेंट कर रही है. पूजा ने इस ड्रेस में कई कैंडिड पोज दिए हैं. वो फोटोज में बहुत सुंदर लग रही है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
इन शोज में दिखीं पूजा बनर्जी
एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो सबसे पहले शो कहानी हमारी महाभारत की में नजर आई थीं. इस शो में वो राधा बनी थीं. इसके बाद उन्होंने कहानी घर घर की, करम अपना अपना, सपना बाबुल का बिदाई, तुझ संग प्रीत लगाई सजना, किस देश में है मेरा दिल, राजा की आएगी बारात, साजन घर जाना है जैसे शोज में दिखीं.
पिछली बार उन्हें शो डांस बंगला डांस को जज करते देखा गया था. वो द कपिल शर्मा शो भी कर चुकी हैं. उन्होंने जग जननी मां वैष्णो देवी में मां वैष्णो देवी का रोल निभाया था. पूजा फिल्में और वेब सीरीज भी कर चुकी हैं. पूजा ने कई बंगाली, तेलुगू और हिंदी फिल्में की हैं.
ये भी पढ़ें- Naagin 7 की हीरोइन मिल गई? रुबीना दिलैक बनेंगी एकता के शो में नागिन? अभिषेक कुमार बोले- मैं मेल लीड हूं
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























