TRP: 'अनुपमा' के आगे 'तुलसी' हुई फेल, तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने लगाई लंबी छलांग, जानें टॉप 5 में किसने बनाई जगह
TRP Report: टीआरपी लिस्ट आ चुकी हैं. इस बार शोज में कई बदलाव हुए हैं. मगर क्योंकि सास भी कभी बहू थी अनुपमा के आगे फेल होता नजर आ रहा है. जानें टॉप 5 में किन शोज में अपनी जगह बनाई है.

32वें हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट सामने आ गई है. फैंस को भी ये लिस्ट देखने का इंतजार रहता है कि उनका शो किस नंबर पर पहुंच गया है. इस बार टीआरपी लिस्ट में काफी हेर-फेर देखने को मिला है. पिछली बार की तरह नंबर 1 पर अनुपमा ने ही अपनी जगह बनाई हुई है लेकिन ये रिश्ता क्या कहलाता है एक बार फिर नीचे चला गया है. वहीं तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने एक बार फिर छलांग लगा दी है. आइए आपको पूरी लिस्ट के बारे में बताते हैं.
नंबर 1 पर है अनुपमा
रुपाली गांगुली ने नंबर 1 पर अपनी जगह फिक्स कर ली है. इस शो में आने वाले ट्विस्ट ऑडियंस को बहुत पसंद आ रहे हैं इसी वजह से 2.2 मिलियन इंप्रेशन के साथ ये नंबर वन है.
दूसरे पर पहुंचा तारक मेहता का उल्टा चश्मा
पिछले हफ्ते ये रिश्ता क्या कहलाता है ने दूसरे नंबर पर अपनी जगह बनाई थी मगर इस बार उसे तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने पीछे छोड़ दिया है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा तीसरे नंबर से दूसरे नंबर पर आ गया है. इस शो के 2.0 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं. वहीं तीसरे नंबर पर 1.9 मिलियन इंप्रेशन के साथ ये रिश्ता क्या कहलाता है ने जगह बनाई है.
View this post on Instagram
तुलसी हुई फेल
स्मृति ईरानी के शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी को पहले हफ्ते खूब प्यार मिला था. लोगों ने पहले हफ्ते ही इसे नंबर 1 पर पहुंचा दिया था. मगर उसके बाद से इसकी रैंकिंग गिरती जा रही है. 1.8 मिलियन इंप्रेशन के साथ तुलसी वीरानी चौथे नंबर पर हैं.
बाकी शोज का ऐसा है हाल
पिछली बार की तरह इस बार भी उड़ने की आशा पांचवें नंबर पर है. छठे नंबर पर तुम से तुम तक, सातवें नंबर पर मंगल लक्ष्मी-लक्ष्मी का सफर, आठवें नंबर पर मंगल लक्ष्मी, नवें नंबर पर आरती अंजलि अवस्थी और दसवें नंबर पर शिवशक्ति तप त्याग और तांडव ने अपनी जगह बनाई है.
ये भी पढ़ें: 'संस्कारी बहू' बनकर थक गई थीं जिया मानेक, शो छोड़ने के बाद करियर हुआ तबाह
Source: IOCL





















