पीएम मोदी की जिंदगी पर आधारित वेब सीरीज 'मोदी : द जर्नी ऑफ अ कॉमन मैन' का ट्रेलर लॉन्च

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जिंदगी पर आधारित वेब सीरीज 'मोदी : द जर्नी ऑफ अ कॉमन मैन' जल्द ही एरोस नाउ रिलीज की जाएगी. इस वेब सीरीज का ट्रेलर वेब स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर में नरेंद्र मोदी की अब तक की जिंदगी के बारे में कुछ-कुछ कड़ियां दिखाई गई हैं.
The journey of this common man will truly inspire you! Here’s presenting the official trailer of #ErosNowOriginal series, #Modi.😇 Check it out here – https://t.co/C3wmybSfAa …#ErosNow @umeshkshukla @RidhimaLulla @PMOIndia @narendramodi #DarshanJariwalla #JourneyOfACommonMan pic.twitter.com/nAitrxiKbB
— Eros Now (@ErosNow) March 26, 2019
बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लिखी कविता 'मोदी : द जर्नी ऑफ अ कॉमन मैन' में इस्तेमाल की गई है. यह कहानी मोदी के जीवन पर आधारित 10 हिस्सों वाली एक श्रंखला है. सीरीज के निर्देशक उमेश शुक्ला ने एक बयान में कहा, "जब हम हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर रिसर्च कर रहे थे, तब हमें उनके द्वारा लिखी कुछ सुंदर व समझदारी भरी कविताएं मिलीं और हमें लगा कि हमें उनकी किसी एक कविता को जरूर इस्तेमाल करना चाहिए."
उन्होंने कहा, "इसलिए हमने उनकी कविता 'श्याम के रोगन रेले' का इस्तेमाल किया और यह एक बहुत ही शानदार गीत बन गया."
निर्देशक को एरोस नाउ सीरीज में इसे इस्तेमाल करने की मंजूरी मिल गई है और इसे कविता पर आधारित गीत के रूप में पेश किया जाएगा. ओरिजिनल सीरीज को मिहिर भूता और राधिका आनंद ने लिखा है. प्रत्येक एपिसोड 35 से 40 मिनट के बीच का है, जिसमें मोदी से जुड़ी कई घटनाओं को दर्शाया गया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























