By: एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | Updated at : 16 Aug 2018 09:33 AM (IST)
भोजपुरी अभिनेत्री नीलिमा सिंह अब टीवी शो 'निमकी मुखिया' में 'अनारो देवी' का किरदार निभाती नजर आएंगी. इससे पहले अनारो देवी की भूमिका अभिनेत्री गरिमा सिंह निभा रही थीं. नीलिमा ने कहा, "गरिमा सिंह एक अच्छी कलाकार है. मैं अनारो देवी की भूमिका निभा रही हूं, जिसे पहले गरिमा निभा रही थीं. मैं उनके स्तर पर पूरी तरह से पहुंचने व दर्शकों का दिल जीतने की पूरी कोशिश करूंगी."
इस भूमिका की तैयारी के लिए उन्होंने अनारो की भूमिका वाले गरिमा के एपिसोड को देखा है. उन्होंने कहा, "मैंने भाव और बॉडी लैंग्वेज को अपनाने की कोशिश की है. इसके अलावा मैं अपना बेहतरीन करने की कोशिश करूंगी. मेरे लिए उच्चारण कोई दिक्कत नहीं है क्योंकि मैं खुद बिहार से हूं."
इसके पहले अभिनेत्री अपने अभिनय से लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही हैं. उन्हें दर्शकों ने सीरियल 'उतरन' और 'बेगूसराय' में निगेटिव किरदार में देखा भी है.
बीते दिनों स्टार भारत के इस सीरियल में 'इमर्ती देवी' का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री रीता भादुड़ी का निथन हो गया था. वह 1970-90 के बीच कई बॉलीवुड फिल्मों में सहायक अभिनेत्री के रूप में दिखाई दीं. फिल्म 'सावन को आने दो' और 'राजा' में उन्हें खास पहचान मिली. उन्हें फिल्मफेयर की तरफ से सहायक अभिनेत्री के अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है.
रिलेशनशिप कंफर्म करने के बाद पहली बार साथ दिखे कृतिका-गौरव, दोनों की केमिस्ट्री देख लोग बोले- 'कितनी प्यारी जोड़ी है'
Siddharath Shukla Birth Anniversary: बेस्ट मॉडल से दमदार एक्टर तक, जब मां का एक फैसला सिद्धार्थ शुक्ला के लिए बना टर्निंग प्वाइंट
शादीशुदा होते हुए भी गौरव खन्ना ने अनुपमा की किंजल संग चलाया अफेयर? निधि शाह ने खुद बताई सच्चाई
TRP List: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टॉप 5 से बाहर, 'गंगा मां की बेटियां' ने टॉप 3 में बनाई जगह, जानें टीआरपी में कौन निकला आगे
कपिल शर्मा नेटवर्थ: 'धुरंधर' रणवीर सिंह और वरुण-सिद्धार्थ जैसे स्टार्स से बहुत ज्यादा अमीर हैं ये कॉमेडियन
'उ नेता किस चीज का, महुआ आया तो…', मारपीट मामले में तेज प्रताप पर फूटा अविनाश की मां का गुस्सा
भूकंप के तगड़े झटकों से डोली धरती, रिक्टर स्केल पर 6.7 तीव्रता, घरों से निकलकर भागे लोग
मैच से पहले युवराज सिंह ने गंभीर को पीछे से दबोचा, मैदान में दिखी ‘वर्ल्ड कप जोड़ी’ की जबरदस्त बॉन्डिंग!
रणवीर सिंह की 'धुरंधर' ने एक हफ्ते में कर दिया कमाल, रणबीर कपूर और सलमान खान को दिया पछाड़