बिग बॉस 12: घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए ये कंटेस्टेंट्स, वाइल्ड कार्ड ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका
बिग बॉस 12: घर में पहला हफ्ता होने के चलते वाइल्ड कार्ड एंट्रीज को बेघर होने के लिए नॉमिनेट नहीं किया जा सकता था.

रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 12 में आज से नए हफ्ते की शुरुआत होने जा रही है. शो के फॉर्मेट के मुताबिक आज बिग बॉस के घर में इस हफ्ते की नॉमिनेशन प्रक्रिया को अंजाम दिया जाएगा. इसके साथ ही वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान के एलान के बाद आज बिग बॉस के घर में दो कंटेस्टेंट की वाइल्ड कार्ड एंट्री भी होगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिग बॉस के घर में इस हफ्ते की नॉमिनेशन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. बिग बॉस से जुड़ी हुई खबरें देने वाले हैंडल द खबरी की मानें तो इस हफ्ते दो सेलिब्रिटी और दो कॉमनर्स कंटेस्टेंट को बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया गया है. द खबरी ने अपने ट्वीट में बताया है कि अनूप जलोटा, सृष्टि रोड, सबा खान या सुरभि राणा में से कोई एक कंटेस्टेंट्स इस हफ्ते बिग बॉस के घर से बेघर होगा.
#Exclusive #BIGGBOSS12 Nominated Contestants for the week are Surbhi Rana Anup Jalota Saba Khan Srishty Rode
— The Khabri (@TheKhbri) October 21, 2018
इसके साथ ही यह भी दावा किया जा रहा है कि इन कंटेस्टेंट के नॉमिनेट होने में वाइल्ड कार्ड से एंट्री करने वालों की बड़ी भूमिका रही है. हालांकि उन्होंने किस तरह से इन कंटेस्टेंट को बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया है इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई है. बिग बॉस ने नॉमिनेशन प्रक्रिया से पहले ही साफ कर दिया था चूंकि वाइल्ड कार्ड एंट्रीज का यह बिग बॉस के घर में पहला हफ्ता होगा, ऐसे में इन्हें नॉमिनेट नहीं किया जा सकता.
Bigg Boss 12: बिग बॉस मराठी की विजेता को घर में मिली वाइल्ड कार्ड एंट्री, आते ही किया हंगामा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















