'द ग्रेट इंडियन कपिल शो 3' में नवजोत सिंह सिद्धू कर रहे अर्चना पूरन सिंह को रिप्लेस? जानें- क्या है सच?
The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा के शो के नए सीजन में नवजोत सिंह सिद्धू की एक एपिसोड में वापसी होगी. इस एपिसोड में कई क्रिकेटर्स शामिल होंगे , जिससे मस्ती और जोश दोगुना हो जाएगा.

The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा का शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के तीसरे सीजन से नेटफ्लिक्स पर धमाल मचाने के लिए आने वाले हैं. इस बार शो में नवजोत सिंह सिद्धू एक खास एपिसोड के लिए वापसी कर रही हैं. इस स्पेशल एपिसोड में क्रिकेटर्स गौतम गंभीर,ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल की एंट्री भी देखने को मिलेगी. फैंस इन्हें साथ में देखने के लिए अभी से ही काफी उत्साहित हैं.
कपिल शर्मा की नेटफ्लिक्स पर धमाकेदार वापसी
कॉमेडी की दुनिया के बादशाह कपिल शर्मा का 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का नया सीजन 21 जून से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रहा है. कपिल ने इस बात की जानकारी खुद एक मजेदार वीडियो के जरिए दी, जिसे देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं.
क्रिकेटर्स के साथ धमाल मचाएंगे कपिल
इस शो का एक स्पेशल एपिसोड खासतौर पर तैयार किया गया है, जिसमें टीम इंडिया के चार चर्चित क्रिकेटर्स शामिल होंगे. गौतम गंभीर, ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल और अभिषेक शर्मा कपिल के मंच पर नजर आएंगे. इन चारों की एक साथ मौजूदगी शो में कॉमेडी के साथ-साथ क्रिकेट का तड़का भी लगाने वाली है.

नवजोत सिंह सिद्धू की शो में वापसी
इस स्पेशल एपिसोड की सबसे बड़ी हाइलाइट है नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी. सिद्धू लंबे वक्त से शो का हिस्सा नहीं थे, लेकिन इस खास एपिसोड में वह फिर से नजर आएंगे. हालांकि यह सिर्फ एक एपिसोड के लिए है, क्योंकि अर्चना पूरन सिंह इन दिनों छुट्टियों पर हैं.
अर्चना पूरन सिंह को नहीं किया गया रिप्लेस
इस बात की भी पुष्टि हो चुकी है कि अर्चना पूरन सिंह को शो से हटाया नहीं गया है. वह सिर्फ कुछ समय के लिए छुट्टी पर हैं और जैसे ही लौटेंगी, शो का हिस्सा बन जाएंगी. सिद्धू की एंट्री सिर्फ उनकी गैरमौजूदगी को भरने के लिए है.
ग्लोबल अपील के साथ नया फॉर्मेट
कपिल शर्मा इस बार इंटरनेशनल लेवल की ऑडियंस तक पहुंचना चाहते हैं, इसलिए शो का फॉर्मेट भी बदला गया है सेट को इंटरनेशनल टच दिया गया है और प्रोडक्शन भी हाई-क्वालिटी में किया गया है. यह शो अब सिर्फ भारतीय दर्शकों तक सीमित नहीं रहेगा.
21 जून से कपिल का नया धमाका
कपिल शर्मा का यह नया शो 21 जून से नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रहा है. इसमें कॉमेडी, मस्ती, क्रिकेटर्स और नए अंदाज में कपिल का जलवा देखने को मिलेगा. फैंस बेसब्री से इस एपिसोड का इंतजार कर रहे हैं, खासकर सिद्धू की वापसी और क्रिकेट सितारों की मौजूदगी के लिए.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















