ऊटी घूमने गईं Sumbul Touqeer को बंदर ने काटा, एक्ट्रेस ने अस्पताल से शेयर की घाव की तस्वीर
Imlie Actress Sumbul Touqeer : बहन के साथ ऊटी घूमने पहुंचीं सुंबुल तौकीर अस्पताल जा पहुंचीं. दरअसल, एक्ट्रेस को वहां बंदर ने काट लिया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया.

Sumbul Touqeer Gets Bitten By A Monkey: इमली एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर अपनी बहन उल्का गुप्ता (Ulka Gupta) के साथ अपने पहले ट्रिप पर गई थीं. दोनों बहनें ऊटी पहुंची ही थीं कि एक्ट्रेस सुंबुल को वहां एक बंदर ने काट लिया. इसके बाद सुंबुल को आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया. ऐसे में सुंबल ने अपने इंस्टाग्राम से बंदर के दांतों के निशान और उससे पड़े घाव की तस्वीर फैंस के साथ साझा की है.
ट्रिप के दूसरे ही दिन सुंबुल को काटा बंदर ने
सुंबुल के ट्रिप के दूसरे दिन ये हादसा उनके साथ हुआ. बंदर के काटने के बाद उनकी बहन उल्का ने उन्हें अपनी दोस्त के साथ मिलकर अस्पताल पहुंचाया. बाद में दोनों बहनों ने अपने इंस्टा से कुछ फोटोज शेयर किए. इस दौरान उन्होंने घाव को 'आर्ट' और बंदर को 'आर्टिस्ट' कह कर पुकारा.

इससे पहले दोनों बहनों का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वे एयरपोर्ट की तरफ तेजी से बढ़ती हुई दिखी थीं. दरअसल, दोनों बहनें अपने पहले ट्रिप के लिए जाते हुए फ्लाइट के लिए काफी लेट हो गई थीं. ऐसे में दोनों जल्दबाजी में नजर आई थीं. सुंबुल के पिता ने ये वीडियो शेयर किया था.
View this post on Instagram
सुंबुल बहन के साथ फ्लाइट के लिए हो गई थीं लेट
वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा - 'मेरी दोनों बेटियां अपने पहले ट्रिप के लिए आगे बढ़ रही हैं, दोनों ऊटी जा रही हैं. वह वैसी ही बड़ा लेट हो चुकी हैं. लेकिन मैं कोशिश कर रहा हूं कि जल्द से जल्द दोनों को पहुंचा सकूं. वह यकीनन आज ऊटी पहुंच ही जाएंगी, फ्लाइट से न तो ट्रेन से.'
View this post on Instagram
ऊटी पहुंचने के बाद सुंबुल और उल्का ने कोयंबटोर एयरपोर्ट से तस्वीर भी साझा की थी. इस दौरान उल्का ने लिखा था- 'हमारी पहली फ्लाइट साथ में. हम दोनों एयरपोर्ट पर भाग रहे हैं.' इसके अलावा दोनों बहनों ने ऊटी से और भी कई तस्वीरें शेयर कीं.एक्ट्रेस सुंबुल इस दौरान ठंड में गर्म-गर्म चाय का लुत्फ लेती दिखीं. सुंबुल ने इस दौरान खुद को अच्छे से पैक किया हुआ था.
ये भी पढ़ें: Uorfi Javed Relationship : उर्फी जावेद की जिंदगी में आया नया हमसफर! प्रपोजल फोटो शेयर कर दे डाला हिंट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















