बॉलीवुड के इस एक्टर ने किया टीवी का रुख, सोनी सब के इस सीरियल में आएंगे नजर
सोनी सब 'माई नेम इज लखन' से टीवी पर डेब्यू करने जा रहे श्रेयल के इस सीरीज की कहानी एक ऐसे शख्स की है जो समाज में बदलाव लाने की कोशिश करता है.

इन दिनों बॉलीवुड की हस्तियां टीवी की तरफ अपना रुख कर रही हैं. उन हस्तियों में अब श्रेयस तलपड़े का भी नाम शामिल हो गया है. जी हां, श्रेयस बहुत जल्द टीवी सीरीज 'माई नेम इज लखन' के साथ टीवी पर अपना आगाज़ करने जा रहे हैं.
सोनी सब पर 'माई नेम इज लखन' से टीवी पर डेब्यू करने जा रहे श्रेयल के इस सीरीज की कहानी एक ऐसे शख्स की है जो समाज में बदलाव लाने की कोशिश करता है. एक एंटरटेन्मेंट पोर्टल में छपी रिपोर्ट की बात करें तो एक बयान में श्रेयस ने कहा, "मैं माई नेम इज लखन के साथ टेलीविजन पर शुरुआत करने के लिए बहुत उत्साहित हूं. मैं लखन की भूमिका निभाने जा रहा हूं और मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को टेलीविजन पर इस तरह के नए-नए प्रोग्रेसिव मजेदार कॉमेडी देख कर अच्छा लगेगा."
शो की कहानी की बात करें तो लखन के पिता के साथ उसके वैचारिक मतभेद हैं. लखन के पिता दशरथ को मानते हैं जो दुनिया में सब बेहतर हैं, जबकि लखन का मानना है कि इस वक्त पर केवल कठिन सघंर्ष ही लोगों को जीवित रख सकता है.
रिपोर्ट की मानें तो यह शो 2019 में जल्द ही आने की उम्मीद है.
देखें माई नेम इज लखना का ट्रेलर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















