कुशाल टंडन से ब्रेकअप के बाद शिवांगी जोशी खुद को दे रहीं दिलासा, कहा- 'बहुत कुछ संभाल रही हूं'
Shivangi Joshi Motivational Post: कुशाल टंडन से ब्रेकअप के बाद शिवांगी जोशी खुद को संभालने की कोशिश कर रही हैं. एक्ट्रेस का हालिया पोस्ट इस तरफ इशारा कर रहा है कि वो खुद को मोटिवेट कर रही हैं.

Shivangi Joshi Motivational Post: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस शिवांगी जोशी इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. एक्ट्रेस का हाल ही में कुशाल टंडन से ब्रेकअप हुआ है जिसका खुलासा खुद कुशाल ने एक पोस्ट के जरिए किया था. अब कुशाल से ब्रेकअप के बाद शिवांगी खुद को दिलासे रही हैं और अपने लिए खुद मोटिवेशन बन रही हैं.
हाल ही में शिवांगी जोशी ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है जिसमें उन्होंने बताया है कि वो बहुत कुछ संभालने की कोशिश कर रही हैं. उन्होंने लिखा- 'बेबीगर्ल, अभी खुद से थोड़ा ज्यादा प्यार करो. तुम बहुत कुछ हैंडल कर रही हो, ऐसी चीजें संभाल रही हो जिन्हें कोई नहीं देख सकता और अपना बेस्ट दे रही हो. खुद को ग्रेस दो.'
कुशाल टंडन ने कंफर्म किया था शिवांगी संग ब्रेकअप
कुछ समय पहले ही कुशाल टंडन ने अपना और शिवांगी जोशी का ब्रेकअप अनाउंस किया था. हालांकि बाद में एक्टर ने पोस्ट डिलीट कर दिया था. कुशाल ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट करते हुए लिखा था- 'मैं उन सभी लोगों से कहना चाहता हूं जिन्हें मैं प्यार करता हूं, मैं और शिवांगी (जोशी) अब साथ नहीं हैं. 5 महीने हो गए हैं, तो हां.'
कुछ महीनों की डेटिंग के बाद ही हुआ शिवांगी-कुशाल का ब्रेकअप
बता दें कि शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन ने एक साथ सीरियल 'बरसातें' में काम किया था. इसके बाद से ही दोनों के अफेयर की खबरें सामने आने लगी थीं. कुछ महीनों के रिलेशनशिप के बाद उनके ब्रेकअप की खबर ने फैंस को हैरानी में डाल दिया.
शिवांगी जोशी का करियर
शिवांगी जोशी को स्टार प्लस के शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से पहचान मिली. सीरियल में नायरा के रोल से वो छा गईं जहां वे मोहसिन खान के साथ रोमांस करती नजर आईं. इन दिनों वे एकता कपूर के सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं सीजन 4' में हर्षद चोपड़ा के साथ दिखाई दे रही हैं.

