'दस का दम' को नहीं मिलेगा एक्सटेंशन, खराब टीआरपी की वजह से होग ऑफएयर
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा था कि अमिताभ बच्चन का शो 'KBC' सलमान खान के शो को रिप्लेस करेगा.

सोनी टीवी ने सलमान खान के शो 'दस का दम' सीजन 3 को बड़ी उम्मीदों के साथ लॉन्च किया था. लेकिन सलमान खान का 9 साल बाद वापसी करने वाला यह शो टीआरपी रेंटिंग्स में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुआ.
लेकिन अब शो के बारे में एक ऐसी बात सामने आ रही है जिसे जानकर फैंस को झटका लग सकता है. मेकर्स को उम्मीद थी कि यह शो छोटे पर्दे पर अच्छा प्रदर्शन करेगा और उसी के आधार पर इसके टाइम को भी बढ़ा दिया जाएगा. पर मेकर्स का यह फॉर्मूला काम नहीं कर पाया और मेकर्स ने तय कर लिया है कि वह इस शो को आगे नहीं बढ़ाएंगे.
एंटरटेनमेंट पोर्टल पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, ''मेकर्स दस का दम के कुछ और एपिसोड लाना चाहते थे. लेकिन अब उन्होंने ऐसा नहीं करने का फैसला किया है.'' मेकर्स अब शो को पहले से तय वक्त पर ही ऑफएयर कर देंगे.
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा था कि अमिताभ बच्चन का शो 'KBC' सलमान खान के शो को रिप्लेस करेगा. पर अभी तक इसके बारे में चैनल की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है.
वहीं एक और रिपोर्ट में बताया गया है कि सलमान खान को अभी दस का दम के 6 से 7 एपिसोड और शूट करने हैं. सलमान खान इन बचे हुए एपिसोड के लिए जल्द से जल्द शूटिंग शुरू करेंगे. टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















