Bigg Boss के घर में सलमान को 'हम दिल दे चुके' की याद, इस जोड़ी को बताया 'सलमान-ऐश्वर्या'!
Bigg Boss 13: बिग बॉस के तेहरवें सीजन का पहला हफ्ता गुजर चुका है और सलमान खान वीकेंड का वार लेकर आ गए हैं. इस दौरान शो में आए सलमान खान ने ऐश्वर्या राय से लेकर कैटरीना कैफ तक का जिक्र कर दिया.

Bigg Boss 13: बिग बॉस के तेहरवें सीजन का पहला हफ्ता गुजर चुका है और सलमान खान वीकेंड का वार लेकर आ गए हैं. शनिवार को सलमान खान ने बड़े ही मजेदार में घरवालों के साथ बात की और साथ ही फटकार भी लगाई. इस दौरान शो में आए सलमान खान ने ऐश्वर्या राय से लेकर कैटरीना कैफ तक का जिक्र कर दिया. खास बात ये रही कि सलमान ने घर की एक ही लड़की को कैटरीना कैफ भी कह दिया और ऐश्वर्या भी उसी को बताया.
दरअसल, सलमान खान ने घरवालों से पूछा कि घर में सबसे स्ट्रांग जोड़ी कौन सी है? इसके जवाब में घर के सदस्यों ने कहा कि पारस और शहनाज की जोड़ी काफी स्ट्रॉन्ग है. ऐसे में सलमान ने घरवालों से पूछा कि इन दोनों के बीच में कौन आ सकता है और इनके ब्रेकअप का कारण बन सकता है?
इसके जवाब में कुछ घरवालों ने सिद्धार्थ डे का नाम लिया. जब घरवालों ने सिद्धार्थ ने अपनी सफाई में कहा कि असल में वो इस जोड़ी के बीच में अजय देवगन हैं. सिद्धार्थ ने कहा, ''सलमान सर आपने 'हम दिल दे चुके' देखी है न, पूरी फिल्म में अजय देवगन शांत रहते हैं लेकिन अंत में वो ही ऐश्वर्या को ले जाते हैं.''
Punjab ki Katrina #ShehnaazGill kar rahi hai @BeingSalmanKhan ko apne dance se impress! Dekhiye #WeekendKaVaar aaj raat 9 baje. Anytime on @justvoot.@Vivo_India @bharatpeindia #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/1eQwVRRusw
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 5, 2019
इसके बाद सलमान ने कहा कि तो क्या तुम्हें लगता है कि तुम इस फिल्म में अजय देवगन हो और पारस सलमान खान है. वहीं, शहनाज तुम्हें ऐश्वर्या राय लगती हैं. इससे पहले सलमान खान ने शहनाज को पंजाब की कैटरीना कैफ बताया था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























