छोटे पर्दे पर दिखेगी सैफ अली खान की निजी जिंदगी
मुंबई: अभिनेता सैफ अली खान आगामी शो 'लिविंग विद अ सुपरस्टार-सैफ अली खान' में अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी बातें साझा करेंगे. शो का प्रसारण टीएलसी चैनल पर किया जाएगा, जिसमें दर्शकों को सैफ की निजी और पेशेवर जिंदगी के बारे में जानने का मौका मिलेगा.
सैफ ने कहा, "मुझे लगता है कि एक अच्छे लाइफस्टाइलशो में सच्चाई और गहराई होनी चाहिए और इसमें सचमुच वह दिखाया जाना चाहिए, जो व्यक्तिगत हो. मैं चाहता हूं कि यह शो इतना सच्चा हो कि मैं इसे अपने जीवन वृत्तांत के तौर पर देख सकूं. मैं इस शो के सभी दर्शकों को अपने विचार और अनुभव साझा करने को आमंत्रित करता हूं. मुझे उम्मीद है कि यह शो आपको पसंद आएगा."
शो का निर्देशन फिल्मकार समर खान करेंगे. इसका प्रीमियर 2017 में किया जाएगा.
Source: IOCL





















