Bigg Boss 12: एक बार फिर टूटा श्रीसंत के सब्र का बांध, उठा सकते हैं चौंकाने वाला कदम
Bigg Boss 12: टास्क के दौरान रोहित ने टीम ब्लू को धोखा दे दिया है. इसी बात को लेकर श्रीसंत उनसे गुस्सा हैं.

रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में इस हफ्ते की लग्जरी बजट टास्क चल रही है. टास्क की शुरुआत में ही ब्लू टीम को धोखा देते हुए रोहित ने रेड टीम का हाथ थाम लिया है. रेड टीम के साथ जाने के बाद से रोहित लगातार ब्लू टीम के मेंबर्स को उत्साने की कोशिशों में लग गए. लेकिन आज के एपिसोड में श्रीसंत रोहित को लेकर कोई बड़ा कदम उठा सकते हैं.
दरअसल, बिग बॉस ने इस हफ्ते लग्जरी बजट टास्क का नाम 'सांप' रखा है. इस टास्क के लिए घरवालों को टीम ब्लू और टीम रेड में बांट दिया गया है. एक तरफ जहां टीम रेड में रोमिल, दीपक, सोमी, करणवीर और सुरभि हैं तो वहीं दूसरी तरफ श्रीसंत, रोहित, जसलीन, दीपिका और मेघा टीम ब्लू का हिस्सा बनी हैं. चूंकि सृष्टि बिग बॉस की सजा की वजह से घर की कैप्टन नहीं बन सकती इसलिए उन्हें टास्क का संचालक बनाया गया है.
टास्क का एलान करते वक्त बिग बॉस ने कहा था कि आखिर में जिस भी टीम के अधिक सदस्य बाहर बचेंगे वह विजेता बनने में कामयाब हो जाएगी. इस टास्क के दौरान एक निश्चित समय पर बर्जर बजता है और वह बर्जर बजने पर रेड या ब्लू टीम के एक सदस्य को सांप के मुंह के अंदर जाना होता है. रोहित शुरुआत में ही सांप के मुंह के अंदर चले गए और वहां जाकर उन्होंने सांप के मुंह में मौजूद रेड के मेंबर दीपक का साथ देने का फैसला किया.
Next Episode Promo pic.twitter.com/gZ7GEX3jo9
— Bigg Boss Fever (@BiggBossFever) November 20, 2018
रोहित के इसी धोखे पर श्रीसंत भड़क गए हैं. चैनल की ओर से जो प्रोमो जारी किया गया है उससे जाहिर होता है कि गुस्से में श्रीसंत रोहित के खिलाफ कोई बड़ा कदम उठा सकते हैं. इससे पहले इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए 7 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























