अरहान की सच्चाई जान टूट गई थी रश्मि देसाई, कहा- 'लगा था कि अब नहीं लड़ पाउंगी'
रश्मि जब बिग बॉस के हाउस में गई थी उस दौरान वो एक खूबसूरत रिश्ते में थी लेकिन जब वो शो से बाहर आईं तो उनके इस रिश्ते के कई छिपे हुए पहलुओं ने उन्हें अंदर से काफी तोड़ा दिया था.

रश्मि देसाई ने बिग बॉस के घर में अपने सफर के दौरान कई उतार चढ़ाव देखे और इस शो के बाद और दौरान उनकी निजी जिंदगी में भी कई बड़े बदलाव हुए. रश्मि जब बिग बॉस के हाउस में गई थी उस दौरान वो एक खूबसूरत रिश्ते में थी लेकिन जब वो शो से बाहर आईं तो उनके इस रिश्ते के कई छिपे हुए पहलुओं ने उन्हें अंदर से काफी तोड़ा दिया था. हाल ही में रश्मि ने बिग बॉस के घर में आए इसी अकेलेपन और अपनी स्ट्रेंथ के बारे में बात की.
रश्मि ने बताया कि जब वो घर में थी वो इस घटनाक्रम को समझ नहीं पा रही थी और वो इसकी वजह से टूट कर रह गई थी. उन्होंने कहा, ''जब मैं शो में थी इसमें मेरा सबकुछ दाव पर था, इसमें मेरी पर्सनल लाइफ, ये शो और गेम सबकुछ इनवॉल्व था. जब आप हर जगह से घिरे होते हो ना तो आप बिखर जाते हो. उस वक्त मेरे अंदर बहुत खाली पना हो गया था, नहीं समझ आ रहा था क्या सच है क्या झूठ है. मैंने इस सब को समझने के लिए वक्त लिया.''
रश्मि ने आगे कहा, ''गलती इंसान करता है, सबसे गलतियां होती हैं लेकिन उन्हें समझने और फिर उन्हें सुधारने में वक्त लगता है. मैं घर में ज्यादा समय इसलिए खामोश रही क्योंकि मैं जल्द बाजी में कोई फैसला नहीं लेना चाहती थी. मैं पहले ये पता लगाना चाहती कि आखिर सच क्या है और झूठ क्या है.''
रश्मि ने अरहान का नाम लिए बिना कहा, ''कई बार जिंदगी आपको ऐसे सरप्राइज दे देती है जिसके बारे में आपने सोचा नहीं होता. आप अंदर से बिखर जाते हैं और आपके आसपास के लोग आपको समझ नहीं पाते हैं. कई बार आप बहुत नेगेटिव भी हो जाते हैं. मैं भी उस वक्त अंदर से टूट गई थी. मुझे नहीं लगा था कि मैं अब खुद को संभाल पाउंगी. लेकिन फिर जिंदगी आपको मूव ऑन करना सिखा देती है.''
रश्मि ने आगे कहा, ''जिंदगी के अनुभवों के आधार पर ही आप अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना सीख पाते हैं. मैं अगर अपनी जिंदगी के हर छोटे इवेंट को देखूं तो मैंने बहुत कुछ सीखा है अपनी जिंदगी से.''
आपको यहां बता दें कि रश्मि देसाई बिग बॉस हाउस में जाने से पहले अरहान खान को डेट कर रही थी. लेकिन शो में सलमान खान ने इस बात का खुलासा किया कि अरहान न सिर्फ पहले से शादीशुदा है बल्कि वो एक बच्चे के पिता भी हैं. सलमान के इस खुलासे के बाद से ही रश्मि ने अरहान से दूरियों बना ली थीं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















