इस हसीना को प्यार में मिला कई बार धोखा, पति ने छोड़ा, मिसकैरेज का दर्द झेला, पहचाना क्या?
टीवी इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जिन्हें देखकर ऐसा लगता है कि इनकी लाइफ काफी परफेक्ट होगी. लेकिन, कुछ हसीनाएं ऐसी हैं, जिन्हें अपनी लाइफ में काफी दर्द और तकलीफ झेलना पड़ा है.

रश्मि देसाई उन्हीं एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जिन्होंने अपनी लाइफ में काफी मुश्किलों का सामना किया है. रश्मि को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली कलर्स चैनल के शो उतरन के जरिए. इस शो में उन्हें तपस्या की भूमिका निभाते हुए देखा गया था. टीवी के अलावा रश्मि ने भोजपुरी और असम फिल्मों में भी काम किया है.
रश्मि को भोजपुरी इंडस्ट्री में रवि किशन जैसे एक्टर संग काम करते देखा गया.उस दौरान रश्मि का नाम दिव्या देसाई था.लेकिन, जब उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा तो अपना नाम बदलकर रश्मि रख लिया.रश्मि ने अपनी जिंदगी में बचपन से ही काफी गरीबी देखी.
टीवी इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले रश्मि ने बंगाली,भोजपुरी,मणिपुरी और असमी भषाओं की फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.इतना ही नहीं बल्कि वो सलमान खान के संग भी एक एड में काम कर चुकी हैं.एक्ट्रेस अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं.
View this post on Instagram
टीवी इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद रश्मि को नंदीश संधू से प्यार हो गया,दोनों ने शादी कर ली. हालांकि, रश्मि का ये रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं टिका और दोनों का तलाक हो गया.शादी के बाद रश्मि प्रेग्नेंट हो गई थीं, लेकिन नच बलिए के दौरान उनका मिसकैरेज हो गया.
एक्ट्रेस ने इस दौरान भी काम करना बंद नहीं किया. रश्मि को प्यार में कई बार धोखा भी मिल चुका है. तलाक के बाद रश्मि का नाम सिद्धार्थ शुक्ला और अरहान खान के संग भी जुड़ा. हालांकि, उनके ये रिश्ते भी टूट गए. रश्मि फिलहाल सिंगल जिंदगी जी रही हैं.
ये भी पढ़ें:-क्रिकेटर्स की एक्ट्रेस पत्नियां, एक की बीवी तो 255 करोड़ की मालकिन है, कुछ का तलाक हो गया
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















