हॉस्पिटल में भी Rakhi Sawant ने मचाई 'आफत', बॉयफ्रेंड Adil Khan भी संग आए नजर
Rakhi Sawant Dance: राखी सावंत की हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल होती हुई नजर आ रही है, जिसमें वो लाइगर के सॉन्ग आफत पर डांस करती दिख रही हैं.

Rakhi Sawant Video: राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है. राखी ने जो वीडियो शेयर की है, उसे उन्होंने अस्पताल में रिकॉर्ड करी है. दरअसल राखी कोई सर्जरी करवा रही हैं, ऐसे में सर्जरी से पहले अपने मूड को हैप्पी रखने के लिए उन्होंने डांस किया. राखी के संग वीडियो में बॉयफ्रेंड आदिल खान भी दिखाई दे रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए राखी ने ये भी बताया है कि परिस्थिति चाहे कोई भी क्यों ना हो, वो डांस किए बिना नहीं रह सकती हैं. वीडियो में देखने को मिल रहा है कि राखी के हाथ में कैनेला लगा है.राखी ने जो वीडियो शेयर की है उसमें वो लाइगर के सॉन्ग आफत पर जबरदस्त मूव्स दिखाती हुई नजर आ रही हैं.
राखी (Rakhi Sawant) ने वीडियो को शेयर करते हुए उसे राखी ने प्री सर्जरी डांस बताया है. शुरू में तो वीडियो में राखी को अकेले डांस करते हुए देखा जा सकता है, उसके बाद वो अपने बॉयफ्रेंड संग डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो को शेयर करते हुए राखी सावंत ने शानदार कैप्शन लिखा. राखी ने लिखा किसी भी कंडिशन में उन्हें डांस नहीं छोड़ता है, प्री सर्जरी डांस. राखी ने जैसे ही इस वीडियो को शेयर की फैंस से लेकर सेलेब्स तक कॉमेंट की बरसात कर दी. कई लोगों ने ये भी जानने की कोशिश की है कि आखिर राखी सावंत किस चीज की सर्जरी करवा रही हैं.
View this post on Instagram
वीडियो देख फैंस ने जाहिर की चिंता
राखी सावंत (Rakhi Sawant) की वीडियो देखने के बाद एक्ट्रेस सोफिया हयात (Sofia Hayat) ने चिंता जताई है और कॉमेंट में लिखा है- कौन सी सर्जरी. वहीं फैंस भी हैरानी से पूछते हुए नजर आ रहे हैं कि क्यों भर्ती हैं आप अस्पताल में? क्या हुआ है? वहीं कुछ लोग राखी की वीडियो को देख उनकी तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं. राखी सावंत हमेशा किसी ना किसी वजह से चर्चा में बनी ही रहती हैं. कभी अपने बेबाक बयान की वजह से तो कभी अपने एंटरटेनिंग नेचर की वजह से. पिछले कुछ वक्त से राखी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. अक्सर उन्हें आदिल के संग स्पॉट किया जाता है.
ये भी पढ़ें:- Kamal Rashid Khan Arrested: मुंबई में लैंड करते ही एक्टर कमाल आर खान गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला
Source: IOCL























