पत्थर बजाकर गाया गाना और सोशल मीडिया पर मचा दिया धमाल, रील वाले राजू के सेलिब्रिटीज हुए दीवाने
Raju Kalakar Song: आज हम आपको सोशल मीडिया के एक ऐसे स्टार के बारे में बताने जा रहे हैं. जो पत्थर के साथ एक गाना गाकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा है.

Raju Kalakar Reel Star: टैलेंट कहीं भी, किसी में भी हो सकता है. रिएलिटी शोज में टैलेंट्स के एक से बढ़कर एक नमूने देखने को मिलते हैं लेकिन हाल ही में सड़क पर एक शख्स का टैलेंट सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. राजू कलाकार नाम का एक शख्स इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कुछ ऐसा छाया हुआ है कि बड़े बड़े सेलिब्रिटी भी उसके दीवाने हो गए हैं.
सोशल मीडिया पर छाया राजू कलाकार
हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो सामने आया था जिसमें एक शख्स पत्थरों का इस्तेमाल करते हुए बड़े ही सुरीले म्यूजिक के साथ फिल्म ‘बेवफा सनम’ का गाना गाता दिख रहा है. राजू कलाकार नाम के इस शख्स ने बड़े ही अतरंगी अंदाज में ‘दिल पे चलाए छुरियां’ गाना गाया और हर तरफ वायरल हो गया.
View this post on Instagram
डेढ मिलियन से ज्यादा मिले व्यूज
सड़क पर गाना गा रहे इस शख्स के वीडियो को कुर्सियों पर बैठकर लोग एंजॉय कर रहे हैं. ये रील इतनी पॉपुलर हुई कि एक झटके में डेढ मिलियन से ज्यादा व्यूज के साथ ट्रेंड करना शुरु कर दिया. सिर्फ आम लोग ही नहीं बल्कि सेलिब्रिटी भी इस वीडियो को अच्छा खासा पसंद कर रहे हैं.
View this post on Instagram
सेलेब्स ने बनाई राजू के गाने पर रील्स
वीडियो में दिख रहे इस शख्स का असली नाम राजू भट्ट है और ये राजस्थान का रहने वाला है. इन दिनों ये शख्स काम के लिए गुजरात के सूरत में रहता है. राजू की ये रील और इसका तरीका इतना वायरल हुआ कि तमाम यूजर्स इस पर रील बना रहे हैं.
View this post on Instagram
राजू कलाकार के मुरीद हुए रेमो समेत कई सेलेब्स
कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा भी अपनी वाइफ के साथ इस पर रील बनाकर इंस्टाग्राम पर शेयर कर चुके हैं. इसके अलावा हर्ष बेनीवाल और अली गोनी जैसे स्टार्स भी इस पर रील बना चुके हैं और हर कोई इस ट्रेंड को एंजॉय करता दिख रहा है. उधर राजू का कहना है कि उसने पत्थर से म्यूजिक का ये तरीका ट्रेन में किसी बच्चे से सीखा था और उसे अंदाजा भी नहीं था कि लोग उसे इतना ज्यादा पसंद करेंगे.
ये भी पढ़ें -
टीवी की ‘बहू’ पर फिर चढ़ा ग्लैमर का खुमार, कलरफुल मोनोकिनी में प्रियंका चाहर ने दिए हसीन पोज
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























