तलाक के बाद Charu Asopa और Rajeev Sen के बीच क्या खिचड़ी पक रही है? डिनर और रोमांटिक तस्वीरें आईं सामने
Rajeev-Charu: राजीव सेन और चारु असोपा तलाक के बाद भी एक दूसरे के साथ जमकर क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. फादर्स डे के मौके पर राजीव एक्स वाइफ चारू और बेटी के साथ आउटिंग करते नजर आए.

Rajeev Sen-Charu Asopa Outing Together: सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और चारु असोपा पिछले साल से घरेलू विवाद को लेकर सुर्खियों में छाए रहे थे. दोनों ने एक दूसरे पर जमकर आरोप भी लगाए. इस बीच इस जोड़ी ने अपनी बेटी के एक दूसरे को कई मौके भी दिए लेकिन बात नहीं बनी. बाद में दोनों ने कानूनी रूप से अलग होने के लिए कोर्ट में अर्जी दे दी थी. फाइनली इसी 8 जून को राजीव और चारू का तलाक हो गया था.
चारू से तलाक के फौरन बाद राजीव ने बीटी से बात की और चारू के साथ वापस आने की इच्छा भी जताई थी. चारू और राजीव ने अपनी बेटी ज़ियाना की खातिर एक-दूसरे के साथ कॉडियल रहने की बात भी की थी. वहीं अब दोनों हाल ही में फादर्स डे पर आउटनिंग करते नजए. तलाक के बाद भी दोनों की नजदीकियों ने कई सवाल भी खड़े कर दिए हैं.
जियाना के साथ राजीव और चारू ने भी की खूब आउटिंग
चारू और राजीव सेन बीते दिन फादर्स डे के मौके पर बेटी जियाना के लिए एक बार फिर आउटिंग करते नजर आए. ने एक साथ डिनर किया और वीडियो के साथ सेल्फी भी ली. इस दौरान चारू और राजीव को रोमांटिक और शर्माते हुए देखा गया. राजीव फादर्स डे पर जियाना को शॉपिंग के लिए ले गए थे. इस दौरान चारू ने भी राजीव के साथ काफी टाइम बिताया.
चारू ने फादर्स डे के लिए एक कस्टमाइज्ड केक भी खरीदा था जिस पर लिखा था, "मेरे पास एक हीरो है और मैं उसे डैड कहती हूं." इस दौरान राजीव ने जियाना के साथ केक काटा. इसके बाद राजीव ने केक की जमकर तारीफ की और इसे अब तक का सबसे 'टेस्टी' केक भी बताया.
View this post on Instagram
[/insta]
राजीव ने चारू को ऑफर की है वेब सीरीज
वहीं राजीव ने अपने व्लॉग में शेयर किया कि वह चारु के साथ काम करना चाहते हैं और उन्होंने उन्हें एक वेब सीरीज भी ऑफर की है जिसमें वे हैं. उन्होंने कहा, "मैंने चारू को इस प्रोजेक्ट के बारे में बता दिया है. मुझे बहुत खुशी होगी अगर वह इसमें मेरी को-एक्ट्रेस में से एक हो सकती है. बेशक, मैं उसे बहुत अच्छी भूमिका दूंगा. स्क्रिप्ट शानदार है. मुझे यकीन है कि वह स्क्रिप्ट पढ़ेगी. चारू और मैंने प्रोफेशनली एक साथ काम नहीं किया है. हमने एक साथ बहुत सारी व्लॉगिंग की है. इसलिए यह फैंस के लिए एक ट्रीट होगी."
ये भी पढ़ें: -
Source: IOCL























