Pulwama Attack: सिद्धू के बयान से बढ़ी कपिल शर्मा की मुश्किलें, शो पर छाए संकट के बादल
पुलवामा हमले पर नवजोत सिंह सिद्धू के बयान के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें लगातार ट्रोल किया जा रहा है. लोग मांग कर रहे हैं कि नवजोत सिंह सिद्धू को 'द कपिल शर्मा शो' से हटाया जाए नहीं तो वो ये शो देखना बंद कर देंगे.

Pulwama Terror Attack: कश्मीर के पुलावमा में हुए आतंकी हमले पर कथित पाकिस्तान समर्थित बयान देकर नवजोत सिंह सिद्धू बुरी तरह से फंस गए हैं. सिद्धू के इस बयान के बाद लोगों ने जोर शोर से उनका विरोध करना शुरू कर दिया है. सिद्धू के बयान के बाद विरोध की लपटें कपिल शर्मा के शो 'द कपिल शर्मा शो' तक पहुंच गई हैं. लोग सोनी टीवी और कपिल शर्मा से लगातार सिद्धू को हटाने की मांग कर रहे हैं.
लोग कपिल शर्मा से लगातार मांग कर रहे हैं कि नवजोत सिंह सिद्धू को शो से हटाया जाए नहीं तो वो इस शो का बॉयकॉट कर देंगे. एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, "द कपिल शर्मा शो देखना बंद करो. जहां कपिल महिलाओं पर सेक्सिस्ट कमेंट करते हैं और सिद्धू पाकिस्तान का बचाव करते हैं."
Stop watching The Kapil Sharma Show. Where Kapil makes Sexist comments on women and Siddu defends Pakistan #BoycottSidhu
— Tarun Agarwal (@TarunAg99423849) February 15, 2019
एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, "नवजोत सिंह सिद्धू 'कॉमेडी नाइट्स विद पाकिस्तान' का हिस्सा हो सकते हैं क्योंकि वो पाकिस्तान के लिए बहुत अच्छे हैं और वो उनसे जुड़ सकते हैं. मुझे यकीन है कि हमारी तरह ही पाकिस्तानी दर्शकों को उनकी शायरी का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा. हम पाकिस्तान के लिए ऐसे महान भारतीय भक्त को खोने का बुरा नहीं मानेंगे."
Actually Navjyot singh sidhu can be part of 'Comedy nights with pakistan' as he is too good to pakistan he can join them. I am sure just like us pakistani audience will have the chance to enjoy his shayaris. We don't mind losing such great indian bhakts to pakistan.#boycottsidhu
— sarita gupta (@saritag08991440) February 15, 2019
फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने ट्वीट करते हुए लिखा, "मैं सोनी टीवी और 'द कपिल शर्मा शो' से नवजोत सिंह सिद्धू को बर्खास्त करने की अपील करता हूं. वो पाकिस्तान के समर्थक हैं, जो एक आतंकवादी राष्ट्र है."
I appeal to @SonyTV to sack @sherryontopp from @KapilSharmaK9 show. He is an apologist and a supporter of #Pakistan, which is a terrorist nation. #PulwamaMassacre
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) February 15, 2019
बता दें कि गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के अंवतीपुरा में सीआरपीएफ काफिले पर हुए आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए. दोपहर 3 बजकर 37 मिनट पर सीआरपीएफ के काफिले पर फिदायीन हमला किया गया. आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली.
(ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)
Pulwama Attack: सरकार का बड़ा फैसला, पाक से छीना गया मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा
Source: IOCL





















