बेटी के जन्म के बाद Yuvika Chaudhary ने की दूसरी शादी, प्रिंस नरूला बोले- मुझे मजबूर किया गया
Yuvika Chaudhary and Prince Narula: युविका चौधरी ने वीडियो शेयर कर बताया कि उनकी दूसरी शादी हो गई है. युविका ने पति प्रिंस संग शादी को रजिस्टर करवा लिया है.

Yuvika Chaudhary and Prince Narula: एक्टर युविका चौधरी और प्रिंस नरूला की शादी को 7 साल हो गए हैं. कुछ समय पहले ही वो बेटी एकलीन के पेरेंटस बने हैं. दोनों पेरेंटहुड एंजॉय कर रहे हैं. इसी बीच युविका और प्रिंस ने दूसरी शादी कर ली है. दरअसल उन्होंने अपनी शादी को रजिस्टर करवा लिया है. युविका ने यूट्यूब पर व्लॉग शेयर करके इसकी जानकारी दी.
युविका और प्रिंस की दूसरी शादी
युविका ने व्लॉग का नाम लिखा- मेरी दूसरी शादी. व्लॉग में युविका को खूबसूरत सा अनारकली सूट पहने देखा जा सकता है. वो वीडियो में बताती हैं कि वो प्रिंस से दूसरी शादी करने जा रही हैं. युविका ने बताया कि ये खूबसूरत फीलिंग है. वहीं प्रिंस को कैजुअल लुक में देखा गया. उन्होंने टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहने हुए थे. वीडियो में मजाक में प्रिंस कहते हैं कि उन्हें किडनैप किया गया है और शादी के लिए मजबूर किया गया.
रजिस्ट्रार के ऑफिस में युविका के भाई और भाई विटनेस के तौर पहुंचते हैं. युविका की भाभी मजाक में कहती हैं- अब जीजू पर्मानेंट फंस चुके हैं. शादी किसी भी तरह खारिज न हो पाए. फंसा लिया है.
रजिस्ट्रेशन होने के बाद प्रिंस कहते हैं- 'मैं अपनी पहली शादी के वक्त बहुत खुश था.' इसके बाद प्रिंस युविका को किस करते हैं और दोनों अपनी खुशी जाहिर करते हैं. युविका बोलती हैं- फाइनली शादी रजिस्टर हो गई.
प्रिंस और युविका ने 2018 में की थी शादी
बता दें कि युविका और प्रिंस बिग बॉस 9 में मिले थे. यहीं दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़े. युविका शो से जल्दी एविक्ट हो गई थीं और प्रिंस शो के विनर बने थे. कपल ने 2018 में शादी की थी और अक्तूबर 2024 में उन्होंने बेटी एकलीन का वेलकम किया. दोनों साथ में काफी खुश हैं. कुछ समय पहले उनके बीच अनबन की खबरें आई थीं हालांकि, उन्होंने उन खबरों को गलता बताया.
ये भी पढ़ें- इस एक्ट्रेस ने एग्ज करवा लिए थे फ्रीज, कई सालों बाद किया खुलासा, कहा- मां ने किया सपोर्ट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















