हिना-रॉकी से रुबीना-अभिनव तक, 'पति पत्नि और पंगा' में दिखेगी रियल कपल्स की केमिस्ट्री और कॉमेडी
Pati Patni Aur Panga Show Premiere : कलर्स टेलीविजन पर जल्द ही फैमिली कॉमेडी शो आने वाला है. फैमिली के साथ एंटरटेनमेंट का फुल डोज पाना चाहते हैं तो डिटेल्स यहां है.

'लाफ्टर शेफ्स 2' शो के धमाकेदार एंडिंग के बाद फैंस सोच रहे एंटरटेनमेंट के लिए क्या करें. लेकिन उनका इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है क्योंकि कलर्स चैनल जल्द ही एक और फैमिली कॉमेडी शो के साथ आपको एंटरटेनमेंट का डोज देने जा रहा है. 'पति पत्नी और पंगा - जोड़ियों का रिएलिटी चेक' नाम का ये नया शो 2 अगस्त से ऑन-एयर होने जा रहा है और पहले ही अपने दमदार प्रोमो के साथ सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है.
रील नहीं शो में दिखेंगी रियल लाइफ की जोड़ियां
इस शो की खास बात यह है कि इसमें भाग ले रही जोड़ियां रील नहीं, बल्कि रियल लाइफ के कपल्स हैं. शो का मोटिव उनके बीच की समझ, केमिस्ट्री और पर्सनल लाइफ को लेकर आपस में बिहेवियर को जानने का है. ऐसे रिएलिटी शोज पहले भी ऑडियन्स के बीच काफी पॉपुलर रहे हैं. रियल जोड़ियों के बीच का प्यार, खट्टा मिठा नोक झोंक और एंटरटेनमेंट का तड़का इसे खास बनाता है.
View this post on Instagram
हाल ही में 'पति पत्नी और पंगा' शो का एक प्रोमो रिलीज किया गया, जिसमें कई फेमस सेलेब्स के साथ उनके लाइफ पार्टनर भी नजर आए.
- हिना खान और रॉकी जायसवाल
- गुरमित चौधरी और देबिना बनर्जी
- स्वरा भास्कर और फहद अहमद
- अविका गौर और मिलिंद चंदवानी
- रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला
- सुदेश लहरी और ममता लहरी
सोनाली-मुनव्वर की होस्टिंग के साथ चलेगा शो में जादू
इस शो प्रीमियर में इसके पहले झलक के साथ इसने ऑडियन्स का दिल जीत लिया है. प्रीमियर में दिखाया कि रुबिना को अभिनव ने गोद में उठाकर शो में एंट्री करते हैं, हिना-रॉकी हाथ पकड़कर मंच पर आते हैं और इसी के साथ ये भी पता चलता है कि शो के होस्ट सोनाली बेंद्रे और मुनव्वर फारुकी होने वाले हैं.
कब और कहां देख सकते हैं पति पत्नी और पंगा?
पति पत्नी और पंगा का ग्रैंड प्रीमियर 2 अगस्त से शुरू हो रहा है. ये शो शनिवार और रविवार को रात 9.30 बजे आएगा. शो को कलर्स और जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















