Nitesh Pandey Last Post: नितेश पांडे का आखिरी पोस्ट वायरल, 'बिखरने का मुझको...' गाने के साथ शेयर किया था वीडियो
Nitesh Pandey Last Post: नितेश का आखिरी पोस्ट एक वीडियो है जो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस वीडियो को उन्होंने 21 फरवरी को शेयर किया था. वे सोशल मीडिया पर काफी कम एक्टिव रहते थे.

Nitesh Pandey Last Post: 'अनुपमा' फेम नितेश पांडे ने 51 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. मंगलवार को साराभाई वर्सेज साराभाई फेम वैभवी उपाध्याय की एक कार एक्सीडेंट में मौत हो गई थी. अभी टीवी इंडस्ट्री इस सदमे से उबर नहीं पाई थी कि नितेश पांडे के निधन की खबर आ गई. नितेश की मौत से न सिर्फ टीवी इंडस्ट्री बल्कि बॉलीवुड भी सदमे में हैं. जानकारी के मुताबिक एक्टर का कार्डियक अरेस्ट के चलते निधन हो गया.
नीतेश की फिल्मों की बात करें तो वे शाहरुख खान स्टारर ‘ओम शांति ओम’, ‘खोसला का घोसला', 'दबंग 2', 'बधाई दो', 'रंगून', 'हंटर', 'मेरे यार की शादी है', 'मदारी' जैसी कई फिल्मों में भी नजर आए थे. प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा और अनुपमा जैसे टीवी सीरियल में अहम भूमिका निभाने वाले नितेश सोशल मीडिया पर काफी कम एक्टिव रहते थे. उनकी सक्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनका आखिरी पोस्ट 13 हफ्तों पहले का है.
ये था नितेश का आखिरी पोस्ट
इसमें वे किसी आउटडोर लोकेशन पर इंजॉय करते नितेश का आखिरी पोस्ट एक वीडियो है जो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस वीडियो को उन्होंने 21 फरवरी को शेयर किया था. ते नजर आ रहे हैं और वीडियो के बैकग्राउंड में सॉन्ग चल रहा है बिखरने का मुझको शौक है बड़ा. इस वीडियो में उनके साथ उनका कुत्ता भी दिखाई दे रहा है. इस वीडियो के कैप्शन में नितेश ने लिखा- 'नो कैप्शन, सिर्फ काफी समय बाद.' अब लोग उनके इस पोस्ट पर अब लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
View this post on Instagram
टीवी सीरियल्स के साथ-साथ फिल्मों में किया काम
नितेश पांडे ने करीब 25 सालों तक एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम किया. जहां वे बड़े पैमाने पर टीवी सीरियल्स का हिस्सा रहे तो वहीं वो कई फिल्मों का भी हिस्सा रहे. नितेश ‘तेजस’, ‘मंजिल अपनी अपनी’, ‘साया’, ‘अस्तित्व एक प्रेम कहानी’, ‘जस्टजू’ और ‘दुर्गेश नंदिनी’, इंडिया वाली मां, हीरो-गायब मोड ऑन जैसे शो में दिखाई दिए हैं जहां उन्होंने अहम किरदार निभाए.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























