एक्सप्लोरर
शादी की पहली सालगिरह मनाने पति अंगद और बच्ची मेहर के साथ मॉरीशस पहुंचीं नेहा धूपिया
नेहा ने अपने इंस्टाग्राम पर छुट्टी के दौरान की तस्वीरों को फैंस के बीच शेयर किया है. एक तस्वीर में नेहा और मेहर विदेशी लोकेशन को एन्जॉय करते हुए नजर आ रही हैं.

एमटीवी रोडीज की गैंग लीडर नेहा धूपिया और उनके पति अंगद बेदी के साथ 10 मई को अपनी पहली शादी की सालगिरह मनाने के लिए तैयार हैं. दंपति अपने 6 महीने के बच्ची मेहर के साथ मॉरीशस में एक मिनी वेकेशन के लिए आए हुए हैं. यह पहली बार है जब मेहर के जन्म के बाद उनकी फैमिली किसी वेकेशन पर निकली है.
नेहा ने अपने इंस्टाग्राम पर छुट्टी के दौरान की तस्वीरों को फैंस के बीच शेयर किया है. एक तस्वीर में नेहा और मेहर विदेशी लोकेशन को एन्जॉय करते हुए नजर आ रही हैं. उन्होंने तस्वीर को कैप्शन दिया, "Happy #twosday" कुछ दिन पहले, अंगद ने अपनी शादी के सागिरह की तरीख को याद दिलाते हुए नेहा को लिखा, "अभी कुछ ही दिन बाकी हैं''
रिपोर्टों के अनुसार, नेहा की पहली अंतर्राष्ट्रीय यात्रा के लिए मॉरीशस गई थीं और उन्होंने मेहर को उसी जगह पर ले जाने का फैसला किया. नेहा और अंगद अपनी जिंदगी में क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं और खास बात यह कि बेटी के साथ यह उनकी पहली विदेश यात्रा हैं. तस्वीरों को देख कर ऐसा लगता है जैसे मां की तरह मेहर भी है अपनी छुट्टी का आनंद ले रही हैं. नेहा और अंगद ने मई 2018 में गुपचुप तरीके से शादी के बंधन में बंधे थे, उन्होंने नवंबर 2018 में अपने नन्ही मेहर का स्वागत किया. इस जोड़े ने दिल्ली में एक गुरुद्वारे में गुपचुप तरीके से शादी रचाई बाद में उन्होंने अपनी शादी की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया.View this post on InstagramContact sheet ❤️... @angadbedi ... @beachcomber_hotels #beachcomberexperience #dinarobinbeachcomber
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL





















