टीवी की ‘नागिन’ के लवमेकिंग सीन से पति को है दिक्कत?, बोलीं - ‘कंफर्टेबल नहीं है..’
Anita Hasanandani On Love Making Scenes: टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने हाल ही में बताया कि वो शोज में लव मेकिंग सीन करने में बिल्कुल भी कंफर्टेबल नहीं है. इसलिए वो ऐसे ऑफर रिजेक्ट कर देती हैं.

अनीता हसनंदानी टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. जिन्होंने ‘ये हैं मोहब्बतें’ और ‘नागिन’ समेत कई हिट शोज में काम किया है. इन दिनों एक्ट्रेस ‘छोरियां चली गांव’ में नजर आ रही हैं. इसी बीच एक्ट्रेस ने अपनी प्रोफेशनल लाइफ पर बात की. साथ ही ये भी खुलासा किया कि वो क्यों शोज में लवमेकिंग सीन नहीं करती.
क्यों लव मेकिंग सीन नहीं करतीं अनीता?
अनीत हसनंदानी ने Instant Bollywood को दिए एक इंटरव्यू में अपने काम को लेकर बात की. इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या आपको कुछ ऐसा भी ऑफर हुआ, जो आपने रिजेक्ट कर दिया हो, तो एक्ट्रेस ने कहा कि, हां बिल्कुल, मां बनने के बाद मुझे लव मेकिंग सीन ऑफर हुआ था. लेकिन मैंने मना कर दिया. क्योंकि मैं उसे करने में सहज नहीं थी.
View this post on Instagram
‘मेरे पति को लव मेकिंग सीन से दिक्कत नहीं’
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि, ‘कई लोग अब ये सोचेंगे कि शायद मेरे पति को इससे दिक्कत होगी. लेकिन ऐसा नहीं है वो तो बहुत चिल है. जब मुझे ऑफर आया. तो उन्होंने कहा कि अगर तुम कंफर्टेबल हो तो कर लो. लेकिन मैंने पहले कभी वो चीजें की नहीं है. तो फिर अब मैं क्यों ऐसी चीजों में जाऊं, जिसे करने में मैं कंफर्टेबल ही नहीं हूं..’
View this post on Instagram
रोहित रेड्डी से हुई है अनीता की शादी
बता दें कि अनीता ने बॉलीवुड से टीवी पर कदम रखा था. आज एक्ट्रेस का नाम छोटे पर्दे की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार है. एक्ट्रेस ने रोहित रेड्डी से शादी की है. ये कपल एक बेटे के पेरेंट्स हैं. जिसके साथ अक्सर दोनों सोशल मीडिया पर वीडियोज और फोटोज शेयर करते रहते हैं. इन दिनों एक्ट्रेस ‘छोरियां चली गांव’ से लोगों का दिल जीत रही हैं. शो में उनके अलावा टीवी की कई हसीनाओं ने हिस्सा लिया है.
ये भी पढ़ें -
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























