'कोई लौट के आया है' में दिखेंगी मीता वशिष्ठ

मुंबई: अभिनेत्री मीता वशिष्ठ को आने वाले टेलीविजन सीरियल 'कोई लौट के आया है' की टीम में शामिल किया गया है. मीता अलौकिक शक्तियों के साथ रहस्यमयी भूमिका में दिखेंगी. उनकी भूमिका से रहस्यमयी तत्व जुड़े होंगे.
मीता ने कहा, "एक रहस्यमयी महिला की भूमिका निभाना चुनौतीपूर्ण है और हमें यह चुनौती पसंद है." उन्होंने कहा, "यह शो सही मायने में अनूठा है. इसके शॉट शानदार हैं, शानदार प्रस्तुति, शानदार लेखन और मुझे लगता है कि दर्शकों के लिए यह नया है. मुझे यकीन है कि दर्शक प्रत्येक बार अगली कड़ी का इंतजार करेंगे."
इस शो का प्रसारण टेलीविजन चैनल स्टार प्लस पर होगा. यह पुनर्जन्म और अलौकिक कारक पर आधारित है. इसमें सुरभि ज्योति भी प्रमुख भूमिका में हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















