Bigg Boss 12: शो में आया नया ट्विस्ट, बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुई सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट
Bigg Boss 12: बिग बॉस ने शो में ट्विस्ट लाते हुए एक कंटेस्टेंट को पहले ही घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट कर दिया है.

रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में आज दूसरा वीकेंड का वार एपिसोड टेलीकास्ट होगा. आज सलमान खान दीपिका, सृष्टि, मेघा और रोहित में किसी एक कंटेस्टेंट को घर से बेघर करने का एलान करेंगे. इससे पहले शनिवार को घरवालों की हरकतों का हिसाब लेने के साथ सलमान खान ने दीपक, जसलीन और करणवीर को बड़ी राहत देते हुए बताया कि वो सेफ हैं और उनका बिग बॉस 12 में सफर जारी रहेगा.
बिग बॉस 12: मेघा बनीं घर की गुन्हेगार, मिली कड़ी सजा
आज के इविक्शन के बाद सोमवार को होने वाली नॉमिनेशन प्रक्रिया में कई बड़े ट्विस्ट देखने को मिल सकते हैं. हालांकि बिग बॉस की सजा के चलते मेघा धाडे पहले ही इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो चुकी हैं. दरअसल, मेघा ने पिछले हफ्ते कैप्टेंसी टास्क के दौरान दीपक पर चप्पल फेंकी थी. मेघा की इसी हरकत की कड़ी निंदा करते हुए बिग बॉस ने उन्हें घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट कर दिया था.
Kaunsa contestant aaj jayega ghar se bahar? Kya hoga @BiggBoss ka faisla? Dekhiye #WeekendKaVaar mein, aaj raat 9 baje. #BB12 #BiggBoss12 pic.twitter.com/BrqHBZF0k4
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 25, 2018
वहीं बात अगर आज के इविक्शन की करें तो ये साफ हो चुका है कि सृष्टि का बिग बॉस 12 के घर में सफर खत्म हो चुका है और उनके ब्वॉयफ्रेंड मनीष उन्हें बिग बॉस के घर से वापस लेकर जा चुके हैं. बिग बॉस 11 के मास्टरमाइंड विकास गुप्ता ने भी ट्वीट करते हुए सृष्टि के बेघर होने की पुष्टि की है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























