Bigg Boss 12: शो में आएगा नया ट्विस्ट, होगी 'मास्टरमाइंड' की एंट्री
Bigg Boss 12: बिग बॉस 12 को रोमांचक बनाने के लिए शो के मेकर्स ने सीजन 11 के 'मास्टरमाइंड' विकास गुप्ता की एंट्री करवाने का फैसला किया है.

रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 12 की शुरुआत को दो हफ्ते होने वाले हैं. लेकिन दो हफ्ते होने के बाद भी 'बिग बॉस' सीजन 12 ज्यादा चर्चा नहीं बटोर पा रहा है. सीजन 12 के ज्यादा कामयाब नहीं होने की एक वजह सीजन 11 की कामयाबी है. बिग बॉस 11 अब तक इस शो के इतिहास का सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाला सीजन रहा है. इसी को देखते हुए मेकर्स ने अब नया ट्विस्ट लाने का फैसला किया है.
बिग बॉस 12 को रोमांचक बनाने के लिए शो के मेकर्स ने सीजन 11 के 'मास्टरमाइंड' विकास गुप्ता की एंट्री करवाने का फैसला किया है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है विकास गुप्ता शुक्रवार के एपिसोड में शो का हिस्सा बनते हुए नज़र आ सकते हैं.
Bigg Boss 12, Day 10: जोड़ियों पर भारी पड़े सिंगल्स, इस ट्विस्ट से जीती बाजी
एंटरटेनमेंट पोर्टल इंडिया फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक विकास गुप्ता की एंट्री शो में नए ट्विस्ट लेकर आएगी. विकास गुप्ता शो में कंटेस्टेंट्स को 'सच का आइना' टास्क देंगे. इतना ही नहीं विकास गुप्ता कंटेस्टेंट्स के बर्ताव पर भी बात करने वाले हैं.
#BB12 #Biggboss12 Vikas Gupta in the house!
Retweet if you are happy to see him in the House pic.twitter.com/6fsxwN8tlh — The Khabri (@TheKhbri) September 27, 2018
रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि विकास गुप्ता सृष्टि रोड को सलाह देंगे कि वह टीवी पर ज्यादा से ज्यादा दिखाई दे. वहीं उर्वशी की ईमानदारी को भी विकास गुप्ता की तारीफ मिलने वाली है, जबकि विकास श्रीसंत को अपना गुस्सा काबू करने को कहेंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















