चमकी बुखार से अब तक 140 बच्चों की मौत, स्थिति से परेशान एक्ट्रेस महिका शर्मा ने की लीची की खेती पर बैन की मांग
बिहार में एक्यूट इंसफलाइटिस सिंड्रोम (AES) या आम भाषा में चमकी बुखार के कारण हाहाकार मचा हुआ है. ऐसे में टीवी की बोल्ड अभिनेत्री महिका शर्मा ने लीची की खेती पर प्रतिबंध लगाने की मांग.

बिहार में एक्यूट इंसफलाइटिस सिंड्रोम (AES) या आम भाषा में चमकी बुखार के कारण हाहाकार मचा हुआ है. चमकी बुखार की वजह से बिहार के मुजफ्फरपुर में अबतक 112 बच्चों की मौत हो चुकी है. इसी मामले पर जहां पूरे देश में सभी परेशान है और इसके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं वहीं अब अभिनेत्री महिका शर्मा ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है.
इस स्थिति में "रामायण" और "एफआईआर" जैसे टेलीविजन शो के लिए पहचानी जाने वाली अभिनेत्री माहिका शर्मा ने भारत में लीची की खेती पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. महिका शर्मा का कहना है कि लीची खाने का आनंद लेना महत्वपूर्ण नहीं है, महत्वपूर्ण हमारे भारतीय बच्चों का जीवन है जो भारत का भविष्य हैं.
बिहार में चमकी बुखार का कहर जारी: अब तक 140 बच्चों की मौत, वैशाली में घर छोड़ रहे सैकड़ों परिवार
माहिका ने यह भी सुझाव दिया कि बीमारियों से लड़ने के लिए बिहार सरकार को देवी दुर्गा के लिए एक पारंपरिक पूजा की व्यवस्था करनी चाहिए. उन्होंने कहा, "हमारे देश में हमेशा यह माना जाता है कि भगवान के पास केवल ऐसी स्थिति का समाधान है. मेरी ओर से मुझे यकीन है कि इस बार अंबुबाची मेले पर कामाख्या मंदिर की यात्रा पर मैं देवी से बिहार में समृद्धि और लोगों को उनके नुकसान को ठीक करने में मदद करने के लिए प्रार्थना करूंगी."
दरअसल, मुजफ्फरपुर में एक्यूट इंसफलाइटिस सिंड्रोम(AES) के फैलने के पीछे एक वजह बच्चों का लीची खाना बताया जा रहा है. मेडिकल विशेषज्ञों और साथ ही राज्य सरकार के मंत्रियों का भी मानना है कि बच्चों की मौत के पीछे लीची खाना एक वजह हो सकता है. बिहार और देश के अन्य उन भागों में एक्यूट इंसफलाइटिस सिंड्रोम(AES) फैल रहा है, इन सभी इलाकों में लीची बहुतायत में पाई जाती है.
Bigg Boss 13 में नजर आ सकती हैं राहुल गांधी को प्रपोज करने वाली महिका शर्मा, शेयर की बोल्ड तस्वीर
राहुल गांधी को पीएम बनाने के लिए टीवी अभिनेत्री ने रखा था व्रत, अब कही ये बड़ी बात
महिका शर्मा ने किया राहुल गांधी से अपने प्यार का इजहार, तस्वीर शेयर कर लिखी दिल की बात
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























