‘महाभारत’ की स्टारकास्ट पर मुकेश खन्ना ने दिया चौंकाने वाला बयान, बोले - ‘सब छिछोरे थे..’
Mahabharata: एक्टर मुकेश खन्ना ने हाल ही में महाभारत की शूटिंग के दिन याद किए और अपने कोस्टार्स को लेकर बड़ा बयान दिया. एक्टर ने कहा कि 'वो सब छिछोरे थे.'

‘महाभारत’ और ‘शक्तिमान’ जैसे सुपरहिट शोज में अपनी एक्टिंग से धाक जमाने वाले मुकेश खन्ना अपने बेबाक बयानों की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में एक्टर ने बीआर चोपड़ा के टीवी शो ‘महाभारत’ की शूटिंग के दिनों को याद किया और शो में उनके साथ काम करने वाले को-स्टार्स को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया. एक्टर ने कहा कि, ‘ वो सब छिछोरे थे..’
महाभारत की कास्ट को मुकेश खन्ना ने कहा ‘छिछोरे’
दरअसल मुकेश खन्ना ने वीटीवी गुजरात यूट्यूब चैनल से बात करते हुए ‘महाभारत’ के दिनों को याद किया. एक्टर ने कहा कि, ‘मुझे उस दौरान कभी भी अफेयर्स में दिलचस्पी नहीं रही, मेरा ध्यान सिर्फ काम में होता था. लेकिन महाभारत की पूरी कास्ट, प्लीज मुझे माफ करना, क्योंकि वो पूरी टीम ‘छिछोरे’ से भरी हुई थी. चाहे अर्जुन हो दुर्योधन हो, मैं उनसब में सबसे अलग था.’
View this post on Instagram
‘अफेयर्स करने वाला असली मर्द होता है’
मुकेश खन्ना ने आगे कहा कि, ‘ उस वक्त रवि चोपड़ा तो मुझसे ये कहते थे कि असली मर्द वही होता है, जिसके सबसे ज्यादा अफेयर्स होते हैं, लेकिन मेरा मानना है कि असली मर्द वो होता है जो अपने परिवार की देखभाल करता है.एक बार महाभारत की एक्ट्रेस से उनके कोस्टार्स के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि ‘मुकेश खन्ना मेंढकों के बीच राजकुमार हैं.’
इन फिल्मों में नजर आ चुके हैं मुकेश खन्ना
एक्टर ने शो के आखिरी दिन को याद करते हुए कहा कि, ‘वो सब भावुक हो रहे थे. क्योंकि शो के दौरान सबका मजबूत रिश्ता बन गया था. लेकिन मुझे तो बहुत मजे आ रहे थे.’ बता दें कि मुकेश खन्ना सिर्फ टीवी शो ही नहीं फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा चुके हैं. एक्टर ने ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’, ‘बरसात’, आखिरी संघर्ष, हेराफेरी और हनुमान समेत कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है.
ये भी पढ़ें -
2100 करोड़ की ‘अवतार 3’ से कांपेगा बॉक्स ऑफिस, दिसंबर में मचेगा गदर, ट्रेलर देख लीजिए
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















