Khatron Ke Khiladi 9: श्रीसंत हुए शो से एलिमिनेट, इस वजह से जमकर मचा हंगामा
एलिमिनेशन राउंड में हर्ष, रिद्धिमा और श्रीसंत के बीच मुकाबला था. यहां पर हर्ष और रिद्धिमा ने अपना स्टंट पूरा किया पर श्रीसंत ने टॉस्क नहीं करने का फैसला किया. जिसकी वजह से उन्हें बाहर होना पड़ा.

श्रीसंत रविवार को 'खतरों के खिलाड़ी 9' से बाहर होने वाले दूसरे कंटेस्टेंट बन गए हैं. उनका शो से बाहर होना बहस का विषय बन गया. शो के बाकी कंटेस्टेंट को लगता है कि रिधिमा पंडित को बचाने के लिए उन्होंने जानबूझ कर अंडरपरफॉर्म किया है. शो में अभी तक उन्होंने अपने सभी स्टंट को बखूबी अंजाम दिया था. लेकिन शो के तीसरे हफ्ते में उन्होंने काफी निराशाजनक परफॉर्म किया. श्रीसंत से पहले अविका गौर शो से बाहर हो गई थीं.
The team of #KKK9 bid goodbye to @sreesanth36 this week. He's been a strong contingent and we will all surely miss his presence on the show! #JigarPeTrigger pic.twitter.com/jQwBho2aiD
— COLORS (@ColorsTV) January 21, 2019
श्रीसंत को 'फीयर का फंदा' का टास्क मिला था. उन्हें और रिद्धिमा पंडित को ये टॉस्क जोड़ी में दिया गया था. लेकिन दोनों में तालमेल की भारी कमी थी. जिसकी वजह से उन दोनों को एलिमिनेशन राउंड में जना पड़ा. एलिमिनेशन राउंड में हर्ष, रिद्धिमा और श्रीसंत के बीच मुकाबला था. यहां पर हर्ष और रिद्धिमा ने अपना स्टंट पूरा किया पर श्रीसंत ने टॉस्क नहीं करने का फैसला किया. इसके बाद होस्ट रोहित शेट्टी के साथ बाकी लोग भी हैरान हो गए.
This week's episode may have come to an end but the surprises will continue! Don't forget to tune in next Sat-Sun at 9 PM! #KKK9 #JigarPeTrigger pic.twitter.com/gqYOsEA3QV
— COLORS (@ColorsTV) January 20, 2019
जैसे ही श्रीसंत के टॉस्क का टाइम आया उन्होंने कुछ भी रिएक्शन नहीं दिया और वो एक ही जगह पर फ्रीज हो गए. श्रीसंत का ये एटिट्यूड देखकर सभी कंटेस्टेंट्स हैरान हो गए. हालांकि उन्होंने बाद में ये टॉस्क पूरा किया लेकिन तब तक वो दूसरों से काफी पीछे रह गए थे. टॉस्क के दौरान श्रीसंत बहुत गुस्से में थे और वो बिना फ्लैग लिए ही बाहर आ गए थे.
#RohitShetty thinks @sreesanth36 purposely failed at doing the task. What are your views? #KKK9 #JigarPeTrigger pic.twitter.com/qckd5P5dQU
— COLORS (@ColorsTV) January 20, 2019
शो के होस्ट रोहित शेट्टी ने उनसे पूछा कि उन्होंने ये जानबूझ कर किया है? इस पर श्रीसंत ने कहा, "मैं कोशिश कर रहा था." रोहित शेट्टी के बहुत फोर्स करने पर भी वो बार बार यही बात दोहराते रहे. श्रीसंत को बहुत ही मजबूत कंटेस्टेंट माना जा रहा था. उनके बाहर होने पर रोहित काफी निराश दिखे.
Source: IOCL





















