Kaun Banega Crorepati 15: कंटेस्टेंट ने 25 लाख के इस सवाल पर कर दिए सीधा हाथ खड़े! क्या आप जानते हैं इस सवाल का जवाब?
KBC 15: कौन बनेगा करोड़पति का 15वां सीजन फैंस को काफी पसंद आ रहा है. इस बार के लेटेस्ट एपिसोड में आए वरुण केसरवानी ने 25 लाख के सवाल पर गेम क्विट कर दिया. चलिए जानते हैं कि क्या आपको पता है सही जवाब?

Amitabh Bachchan Show: इस बार कौन बनेगा करोड़पति 15 में कंटेस्टेंट वरुण केसरवानी हॉट सीट पर नजर आए. वरुण उत्तर प्रदेश की राम नगरी अयोध्या के रहने वाले हैं, लेकिन इन दिनों नोएडा में रह रहे हैं. बीते दिन शो में 13वें एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने धमाकेदार तरीके से शुरुआत की. साथ ही शो में आएं कंटेस्टेंट ने भी गेम में अच्छा खेला. लेकिन 25 लाख के सवाल पर वह थोड़ा कन्फ्यूज हो गए.
कंटेस्टेंट ने 25 लाख के इस सवाल पर कर दिए सीधा हाथ खड़े!
गेम की शुरुआत वरुण ने अच्छी की. साथ ही पांच सवालों का सही जवाब देकर उन्होंने 10 हजार रुपये भी जीते थे. इसके आगे 6वें सवाल से 20 हजार रुपये की शुरआत हुई. केबीसी खेल में आगे बढ़ते हुए वरुण केसरवानी ने लगातार कई सवालों के सही जवाब दिए. उन्होंने तीनों लाइफ लाइन का यूज करते हुए 12 लाख 50 हजार की रकम भी अपने नाम कर ली.
इस सवाल का जवाब नहीं दे पाएं वरुण
कंटेस्टेंट वरुण केसरवानी के सामने इसके बाद 25 लाख का सवाल आया, इस सवाल का जवाब देने में वह थोड़ा कन्फयूज हो गए. बिग बी ने जो 25 लाख के लिए सवाल किया था वो ये था कि भारतीय क्रांतिकारी एमएन रॉय ने किस देश की कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना में सहायता की थी... 1. यूनाइटेड किंगडम, 2. इंडोनेशिया, 3. मेक्सिको, 4. वियतनाम...
क्या आप जानते हैं इसका सही जवाब
केबीसी शो में आए वरुण केसरवानी को जब बिग बी ने इस सवाल का जवाब गेस करने के लिए कहा तो उन्होंने गलत उत्तर दिया. इसी के साथ वरुण ने इस गेम को क्विट कर दिया. कौन बनेगा करोड़पति शो में वरुण ने इस गेम में इसी सवाल के बाद हाथ खड़े कर लिए. बिग बी ने इस सवाल का सही जवाब बताते हुए कहा कि मैक्सिको यानी ऑप्शन 3 इसका सही जवाब है.
यह भी पढ़ें: Shafaq Naaz Avinash Sachdev: इस वजह से हुआ था शफक नाज और अविनाश का ब्रेकअप, एक्ट्रेस बोलीं- 'मेरे ऊपर उसका भूत...'
Source: IOCL






















