Koffee With Karan 7: कॉफी विद करण 7 के पहले एपिसोड ने बनाया रिकॉर्ड, Karan Johar ने जाहिर की खुशी
Koffee With Karan 7: 'कॉफी विद करण 7' के होस्ट करण जौहर ने चैट शो के पहले दिन हाइएस्ट रिकॉर्ड बनाने पर अपनी खुशी जाहिर की है.

Koffee With Karan 7: फिल्म मेकर करण जौहर (Karan Johar) द्वारा होस्ट किए जाने वाला शो ‘कॉफी विद करण’ (Koffee With Karan) हमेशा से ही चर्चाओं में रहता है. इसके 6 एपिसोड्स सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले शोज में से एक रहा है और अब इसका 7वां सीजन भी आ चुका है. इसका पहला एपिसोड हाल ही में दिखाया गया, जो सुपरहिट साबित हुआ. हाल ही में, करण जौहर ने इसकी खुशी जाहिर करते हुए इसकी जानकारी दी है.
करण जौहर ने 9 जुलाई 2022 को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कॉफी विद करण का पोस्ट शेयर किया है, जिसके जरिए उन्होंने जानकारी दी है कि, चैट शो ‘कॉफी विद करण 7’ के पहले एपिसोड के पहले दिन का रिकॉर्ड सबसे ज्यादा हाई रहा है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, “अगर आपने अभी तक #KoffeewithKarans7 का एपिसोड 1 नहीं देखा है, तो आप जो भी कर रहे हैं, बस उसे छोड़िए और जाकर देखिए! #HotstarSpecials #KoffeeWithKaran S7 अब हर गुरुवार @disneyplushotstar पर स्ट्रीम होगा.”
View this post on Instagram
बता दें, करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ के सातवें सीजन के पहले गेस्ट कोई और नहीं बल्कि ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) के को-स्टार्स रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) थे. दोनों ने शो में खूब सारी मस्ती की थी और कई हैरान करने वाले खुलासे किए थे, जिससे दर्शकों का खूब मनोरंजन हुआ था. शो में रणवीर सिंह ने जहां मजेदार अंदाज में ऋतिक रोशन, धर्मेंद्र, वरुण धवन, कार्तिक आर्यन, अजय देवगन और आमिर खान की मिमिक्री करके लाइमलाइट बटोरी, तो वहीं आलिया ने रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) संग अपनी लव स्टोरी की शुरुआत पर बात की थी.
यह भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस

