चालाक हैं सपना चौधरी, विकास गुप्ता बन सकते हैं 'बिग बॉस 11' के विजेता : ज्योति कुमारी
ज्योति कुमारी ने कॉमनर्स के तौर पर बिग बॉस के घर में एंट्री ली थी. ज्योति कुमारी उस वक्त चर्चा में आ गई थीं जब उन्होंने बताया था कि वह एक मामूली चपरासी की बेटी हैं.

नई दिल्ली: रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में इस हफ्ते ज्योति कुमारी घर से बाहर हो गईं. घर से बाहर आने के बाद ज्योती ने बिग बॉस में अपने सफर से बारे में बात करते हुए सपना चौधरी को सबसे गंदा और चालाक कंटेस्टेंट बताया है.
ज्योति कुमारी ने घर से बाहर आने के बाद कहा है, ''अभी मुझे घर में थोड़ा और वक्त रहना चाहिए था. लव का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं था और उसे घर से बाहर जाना चाहिए था.''

ज्योति ने आगे कहा है, ''सपना चौधरी सबसे गंदी और चालाक कंटेस्टेंट हैं.'' साथ ही ज्योति कुमारी का कहना है कि शिल्पा शिंदे, विकास गुप्ता और हिना खान इस शो को जीतने के बड़े दावेदार हैं. हालांकि ज्योति का मानना है कि विकास गुप्ता इस सीजन के विजेता बन जाएंगे.
बता दें कि ज्योति कुमारी ने कॉमनर्स के तौर पर बिग बॉस के घर में एंट्री ली थी. ज्योति कुमारी उस वक्त चर्चा में आ गई थीं जब उन्होंने बताया था कि वह एक मामूली चपरासी की बेटी हैं. शो की शुरुआत में ज्योति कुमारी को अपने बर्ताव के चलते सलमान खान से काफी फटकार भी सुननी पड़ी थीं.

टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















