क्या ऑफएयर हो जाएगा 'ये है मोहब्बतें'? खुद दिव्यांका त्रिपाठी ने किया है ये खुलासा?
ऐसा कहते हैं न कि हर एक अच्छी चीज का अंत होता ही है, ठीक उसी तरह इस शो का भी अंत हो जाएगा. जी हां, ऐसी खबरें हैं कि अगले साल की जनवरी में यह सीरियल स्टार प्लस को हमेशा के लिए अलविदा कह जाएगा. शो के ऑफ हो जाने से फैंस काफी मायूस भी हो जाएंगे.

स्टार प्लस का मशहूर शो 'ये है मोहब्बतें' बीते पांच सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता आया है. शो के हर एक किरदार सीरियल को चाहने वालों के बीच काफी मशहूर हैं. लोग इस सीरियल काफी पसंद भी किया करते हैं.
मगर ऐसा कहते हैं न कि हर एक अच्छी चीज का अंत होता ही है, ठीक उसी तरह इस शो का भी अंत हो जाएगा. जी हां, ऐसी खबरें हैं कि अगले साल की जनवरी में यह सीरियल स्टार प्लस को हमेशा के लिए अलविदा कह जाएगा. शो के ऑफ हो जाने से फैंस काफी मायूस भी हो जाएंगे.
मगर रुकिए, टेलीचक्कर में छपी रिपोर्ट की मानें तो शो में 'इशिता' का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री ने टेलीचक्कर से खास बात-चीत करने के बाद एक अलग ही बात का खुलासा किया है. जब अभिनेत्री पूछा गया कि क्या यह शो अगले साल जनवरी में बंद हो जाएगा? इस पर अभिनेत्री ने कहा, ''मैं इस बारे में श्योर नहीं हूं कि ये अभी ऑफएयर होगा कि नहीं. शायद ये शीरियल अभी ऑफएयर नहीं होगा.''
View this post on Instagram
बता दें, दिव्यांका, राजीव खंडेलवाल के अपोजिट कोल्ड लस्सी और चिकन मसाला के साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपनी शुरुआत करने के लिए तैयार हैं.
क्या आप इस शो के बारे में क्या राय रखते हैं? नीचे कमेंट कर हमें अपनी राय बताएं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























