पिता की मौत हो या कैंसर की बीमारी हर मुसीबत में हिना खान की ढाल बने रॉकी, जानें कैसे शुरू हुई थी दोनों की लव स्टोरी
Hina Khan Rocky Jaiswal Love Story: हिना खान ने रॉकी जायसवाल को शादी से पहले लगभग 11 साल डेट किया. रॉकी ने हर मुसीबत में हिना का साथ दिया और हर कदम पर उनके साथ खड़े रहे.

हिना खान टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक मानी जाती हैं. हिना इन दिनों बेहद ही मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. हालांकि, इसी कठिन वक्त में हिना ने अपने फैंस को जो तोहफा दिया है वो काबिल-ए-तारीफ है.दरअसल, हिना अपने लॉन्गटर्म बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के संग शादी के बंधन में बंध चुकी हैं.
हिना और रॉकी ने बेहद ही सिंपल तरीके से शादी की, लेकिन उनके फैंस के लिए ये मूवेंट काफी इमोशनल रहा.बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि आखिर हिना और रॉकी की लव स्टोरी कैसे शुरू हुई थी. दोनों की पहली मुलाकात ये रिश्ता के सेट पर हुई थी.
अपना रिश्ता मीडिया से नहीं छुपाया
हिना ने इस शो में 8 साल तक अक्षरा की भूमिका निभाई थी, वहीं रॉकी शो के सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर थे.धीरे-धीरे हिना और रॉकी में दोस्ती हुई और फिर प्यार हो गया. कपल ने कभी भी अपने रिश्ते को मीडिया से नहीं छुपाया. हिना के साथ रॉकी हमेशा मजबूत ढाल बनकर खड़े रहे, फिर चाहे वो करियर में उथल-पुथल हो या पर्सनल लाइफ की परेशानियां.
गुपचुप की शादी
जब हिना खान के पिता का निधन हुआ था तब भी रॉकी ने ही उन्हें संभाला था. हिना और रॉकी ने गुपचुप तरीके से शादी की है. इस खास मौके पर सिर्फ उनके परिवार और दोस्त ही उपस्थित थे. सोशल मीडिया पर हिना ने जैसे ही शादी की तस्वीरें शेयर कीं, फैंस से लेकर सेलेब्स तक ने बधाई देनी शुरू कर दी.
View this post on Instagram
ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं हिना
शादी में हिना बेहद ही शालीन लुक में नजर आईं और रॉकी ट्रेडिशनल आउटफिट में हैंडसम लगे. ये वक्त हिना के लिए काफी चैलेंजिंग है.हिना की सबसे बड़ी ताकत इस वक्त में रॉकी ही हैं. बीते कुछ महीनों से एक्ट्रेस ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं.
रॉकी रखते हैं ख्याल
ऐसे में हिना कई बार कीमोथेरेपी भी करवा चुकी हैं. कई इंटरव्यू के दौरान हिना ने बताया कि रॉकी ने इस दौरान कैसे उनका दिन-रात ख्याल रखा. पैरों की मालिश करते थे, बीमारी से लड़ने की ताकत देते थे. हिना और रॉकी ने रजिस्टर्ड मैरिज की है.
ये भी पढ़ें:-Jaat OTT Release: ओटीटी पर कब और कहां रिलीज हो रही ‘जाट’, सनी देओल ने खुद दी है सारी डिटेल्स
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















