Fire on Anupama Set: अनुपमा के सेट पर लगी बड़ी आग, धुंआ-धुंआ हुआ सबकुछ, शूटिंग के कुछ देर पहले ही रुपाली गांगुली के शो सेट पर हादसा
Fire on Anupama Set: रुपाली गांगुली के सेट अनुपमा पर आग लग गई है. फायर ब्रिगेड आग बुझाने के लिए सेट पर पहुंची. आग की लपटें दूर से दिख रही हैं.

Fire on Anupama Set: टीवी सीरियल अनुपमा को लेकर बड़ी खबर आ रही है. जानकारी के मुताबिक, मुंबई में सीरियल अनुपमा के सेट पर एक बड़ा हादसा हुआ है. एक आग के चलते सेट पर अफरातफरी मच गई है. मौके पर फायर ब्रिगेड कि गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंची हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि कुछ देर बाद ही सेट पर शूटिंग होने वाली थी. जब सेट पर आग लगी तब कई कर्मचारी और क्रू मेंबर्स वहां पर मौजूद थे. हालांकि किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है.
आग पर फिलहाल काबू पाया गाया. बताया जा रहा है कि शॉट सर्किट की वजह से आग लगी.
कब लगी आग?
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अनुपमा की शूटिंग सोमवार सुबह होने वाली थी उसी से पहले आग लगी. घटना सुबह 5 बजे के करीब की बताई जा रही है. हादसे के वक्त कई लोग सेट पर मौजूद थे. हादसा मुंबई के फिल्म सिटी में हुआ है. आग की ऊंची ऊंची लपटें देखने को मिल रही है. आग इतनी ज्यादा थी कि हर तरफ धुंआ-धुंआ हो गया है.
अनुपमा के सेट पर आग लगने से फैंस टेंशन में हैं. मामले को लेकर AICWA ने जांच की मांग की है.
View this post on Instagram
बता दें कि अनुपमा को राजन शाही ने प्रोड्यूस किया है. इस शो में रुपाली गांगुली लीड रोल में हैं. वो शो में अनुपमा के रोल में हैं. ये शो टीवी का सबसे बड़ा शो है. शो टीआरपी में नंबर वन पर रहता है. शो जब से शुरू हुआ है तब से फैंस का फेवरेट बना है. अब शो में नई जेनरेशन की कहानी दिखाई जा रही है. हालांकि, रुपाली अभी भी शो में लीड रोल में हैं. हाल ही के शो के प्लॉट की बात करें तो शो में अनुपमा का मुंबई में स्ट्रगल दिखाया जा रहा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















