एकता कपूर कब दिखाएंगी नागिन की पहली झलक? इस खास दिन रिलीज होगा Naagin 7 का पहला टीजर!
Ekta Kapoor Show Naagin 7: नागिन 7 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. एकता कपूर के इस शो का टीजर कब रिलीज होगा इसे लेकर जानकारी सामने आई है.

Ekta Kapoor Show Naagin 7: एकता कपूर का शो नागिन 7 शुरू होने से पहले ही चर्चा में आ गया है. शो में कौन नागिन बनेगी इसे लेकर फैंस बहुत एक्साइटेड हैं. नागिन 7 को लेकर अब एक बड़ा अपडेट सामने आया है. शो का फर्स्ट टीजर कब रिलीज होगा इसे लेकर डिटेल्स सामने आई हैं.
कब आया नागिन 7 का टीजर?
गॉसिप टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, शो का पहला टीजर 26 फरवरी को रिलीज हो सकता है. 26 फरवरी को महाशिव रात्रि है. इस खास मौके पर एकता कपूर अपने शो की पहली झलक शेयर कर सकती हैं. हालांकि, शो के टीजर की रिलीज डेट को लेकर अभी तक ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं है. शो के टीजर में लीड एक्ट्रेस का चेहरा भी दिखाया जाएगा या नहीं इसे लेकर भी अभी तक कोई अपेडट नहीं है.
बता दें कि एकता कपूर के इस शो में फीमेल लीड के लिए ईशा मालवीय, प्रियंका चाहर चौधरी, दिशा परमार जैसी एक्ट्रेसेस के नाम सामने आ रहे हैं. फैंस नागिन को देखने के लिए एक्साइटेड हैं.
View this post on Instagram
एकता ने एक वीडियो शेयर करके नागिन 7 की अनाउंसमेंट की थी. ये एक मीटिंग का वीडियो था. इसमें एकता अपनी टीम के साथ नागिन को लेकर मीटिंग कर रही थीं. एकता ने बताया कि नागिन 7 का समय आ गया है. इस बार सबसे श्रेष्ठ नागिन की कहानी दिखाई जाएगी.
ये एक्ट्रेसेस बनीं नागिन
नागिन के पुराने सीजन की बात करें तो सभी काफी चर्चा में रहे हैं. हालांकि, सबसे ज्यादा पसंद पहला सीजन किया गया था. इस सीजन में मौनी रॉय लीड रोल में थीं. मौनी रॉय को नागिन के रूप में फैंस ने बहुत प्यार दिया. दूसरे सीजन में भी मौनी रॉय ही नागिन बनी. फिर सुरभि ज्योति, सुरभि चंदना, तेजस्वी प्रकाश, करिश्मा तन्ना, हिना खान, अदा खान,अनिता हसनंदानी, रश्मि देसाई, जैस्मिन भसीन जैसी एक्ट्रेसेस नागिन के रोल में नजर आ चुकी हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























