इंटरनेट पर काफी धूम मचा रहा है दिव्यांका त्रिपाठी का हेयर स्टाइल

मुंबई: ज़ी गोल्ड अवॉर्ड्स पिछले दो दिनों में टेलीवर्ल्ड में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. अवॉर्ड्स शो में शिरकत करने वाला वहां कोई ऐसा स्टार नहीं था जो इस ग्लैमरस नहीं दिख रहा था. हमने इससे पहले कुछ अभिनेत्रियों की के स्टाइल और फैशन से आपको रू-ब-रू किराया था. मगर इन अभिनेत्रियों में से एक अभिनेत्री का हेयर स्टाइल सबसे खास था. जिसने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरीं, और वो था टीवी की जानी मानी अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी का हेयर स्टाइल.
अवार्ड्स शो के दौरान दिव्यांका गुलाबी ऑफ-शोल्डर गाउन में काफी खूबसरत लग रही थीं. उन्होंने जिस तरह से अपने बालों का स्टाइल किया था लाजमी था कि सबकी नजरें उनके ऊपर जाएं. दिव्यांका ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टाइलिश हेयर स्टाइल की तस्वीर को शेयर किया है. दिव्यांका की तस्वीरें इन दिनों इंटरनेट पर काफी धूम मचा रही हैं. अभिनेत्री के बाल गुलाब के पंखुड़ियों की तरह सवारे हुए थे.
दिव्यांका के प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो उन्हें एकता कपूर के मशहूर सीरियल 'ये है मोहब्बतें' में 'इशिता' के किरदार में देखा जाता है. सीरियल में उनके अपोजिट करण पटेल नजर आते हैं. लंबे वक्त से टीआरपी लिस्ट में काफी ऊपर रहने वाला यह सीरियल आज भी दर्शकों के भीतर काफी मशहूर है.
आपको कैसा लग दिव्यांका का यह हेयर स्टाइल हमें कमेंट कर के जरूर बताएं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















