Bigg Boss OTT 2: बौखलाए जद हदीद ने पार की हद, बेबिका धुर्वे के ऊपर थूका?
Jad Hadid Crosses The Limits On Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस के घर में जद हदीद ने सारी सीमाएंं पार कर दी हैं. हाल ही में एपिसोड के दौरान जद ने कुछ ऐसा किया जिसे देख कर दर्शकों की आंखें खुली की खुली रह गईं

Jad Hadid Spits Over Bebika Druve In The Task: जद दुबई से बिग बॉस के घर में रहने आए हैं, ऐसे में वे इस शो और फैंस के लिए काफी स्पेशल हो जाते हैं. लेकिन जद की एक हरकत से लोग उनसे काफी नाराज नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर जद हदीद की काफी फजीहत हो रही है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला...
जद हदीद को है बेबिका से नफरत, टास्क के दौरान फैंका थूक
बिग बॉस के घर में जद हदीद ने एक बार फिर से कुछ ऐसा कर दिया है जिसके बाद घरवालों का खून उबलने लगा. इन दिनों बेबिका शो में बहुत ज्यादा हाईलाइट हो रही हैं वहीं जद के साथ उनकी बहस लगातार देखी जा रही है,अब जद बेबिका पर इतने नाराज हो गए कि उन्हें घृणा के रूप में बेबिका के लिए स्पिट करते हुए देखा गया. ऐसे में बेबिका ने इसे मुद्दा बनाया और जद के इस एक्शन को अपने लिए डिसरिस्पेक्ट माना.
हाल ही में बिग बॉस ओटीटी 2 में एक टॉर्चर टास्क रखा गया था. जिसमें जिया को एक चेयर पर बैठना था और 3 घंटे तक उन्हें इसी मुद्रा में डटे रहना था. इस बीच घरवालों को उनकी इस मुद्रा में खलल पैदा करना था.
बेबिका-जद में शुरू है टकराव
इस बीच जिया अपने मुकाम को हासिल करने में सफल रहीं और उन्होंने कैप्टेंसी टास्क को जीत लिया. बेबिका, मनीषा और बाकी लोगों ने जिया को कुर्सी से उठाने के लिए तेल से लेकर मिर्च तक का इस्तेमाल किया था. इस दौरान जद जिया की इस हालत को नहीं देख पा रहे थे. ऐसे में जद मनीषा से लेकर बेबिका तक सभी पर अपना गुस्सा जाहिर करते दिखे.लेकिन इस बीच बेबिका के साथ उन्होंने काफी बुरा व्यवहार किया.
इस दौरान बेबिका ने जद पर आरोप लगाया कि उन्होंने उनके साथ बदजुबानी की है, गलत बातें कहने के बाद भी जद का गुस्सा शांत नहीं हुआ और उन्होंने बेबिका की डायरेक्शन पर थूका. यह पहली बार नहीं है जब जद ने ऐसी बदतमीजी की हो, इससे पहले उन्होंने बेबिका को अपना बैक भी दिखाया था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















