‘लड़कों का झंझट नहीं चाहिए’, पूरी उम्र कुंवारी रहेंगी ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ फेम जिया शंकर, खुद किया ऐलान
Jiya Shankar Wedding: टीवी एक्ट्रेस जिया शंकर ने हाल ही में अपनी शादी पर बात की. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें लड़कों का झंझट नहीं चाहिए. इसलिए वो कुंवारी रहेंगी.

Jiya Shankar On Wedding: 'बिग बॉस ओटीटी 2' (Bigg Boss OTT 2) समेत कई टीवी शोज में नजर आ चुकी एक्ट्रेस जिया शंकर (Jiya Shankar ) इस वक्त शादी की खबर को लेकर चर्चा में हैं. अगर आप सोच रहे हैं कि एक्ट्रेस दुल्हन बनने वाली हैं. तो नहीं एक्ट्रेस ने पूरी उम्र शादी नहीं करने का फैसला लिया है. इस न्यूज से एक्ट्रेस के फैंस काफी निराश हो गए हैं.
शादी को लेकर जिया शंकर ने कही चौंकाने वाली बात
न्यूज 24 की एक रिपोर्ट के अनुसार जिया शकंर ने अपने हालिया इंटरव्यू में शादी और प्यार को लेकर खुलकर बात की. 29 साल की जिया ने इस दौरान कहा कि वो हमेशा के लिए कुंवारी रहना चाहती हैं. एक्ट्रेस अपनी पूरी लाइफ अपनी मां के साथ गुजारना चाहती हैं. एक्ट्रेस का ये बयान अब इंटरनेट पर चर्चा का हिस्सा बना हुआ है.
पूरी लाइफ सिंगल रहेंगी जिया शंकर
जिया ने कहा कि, ‘मुझे किसी के साथ नही रहना, मैं पूरी लाइफ अब सिंगल रहूंगी और कभी शादी नहीं करूंगी. ये फैसला मैंने खुद किया है. मुझे ना रिलेशनशिप चाहिए और ना ही लड़कों का झंझट चाहिए. मैं तो बस बाली में एक विला लूंगी. वहां अपनी मां और बिल्ली के साथ रहूंगी और मेरे दो पेट डॉग भी..’
इस यूट्यूबर संग जुड़ा था एक्ट्रेस का नाम
बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 2 के घर में जिया का नाम यूट्यूबर अभिषेक मल्हान से जुड़ा था. हालांकि अभिषेक ने हमेशा जिया को अपनी दोस्त बताया था. एक्ट्रेस ने शो में लोगों का खूब दिल जीता था. वहीं शो के बाद एक्ट्रेस अभिषेक संग एक म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी हैं. दोनों की जोड़ी फैंस को भी पसंद है.
बता दें कि जिया शंकर ‘मेरी हानिकारक बीवी’ और ‘सावधान इंडिया’ समेत कई टीवी शोज में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी हैं.
ये भी पढ़ें -
नवरात्रों में मनीषा रानी का बड़ा सपना हुआ पूरा, मुंबई में करोड़ों के घर की मालकिन बनीं एक्ट्रेस
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























