'मैं विक्की से कहती थी कि मेरा एक्स वापस आएगा', सुशांत सिंह राजपूत संग ब्रेकअप के बाद Ankita Lokhande की ऐसी हो गई थी हालत
Ankita Lokhande News: अंकिता लोखंडे इन दिनों बिग बॉस 17 के घर में हैं. यहां उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत संग अपने ब्रेकअप को लेकर बात की. अंकिता ने नावेद संग बातचीत में अपने दर्द के बारे में बताया.

Ankita Lokhande News: एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे बिग बॉस 17 की स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स में से एक है. शो में उनके पति विक्की जैन भी नजर आ रहे हैं. शो में अंकिता और विक्की के बीच में गेम प्लानिंग को लेकर थोड़ी अनबन देखने को मिल रही है. अंकिता खुद को घर में अकेला फील कर रही हैं.
टेली चक्कर के मुताबिक, अब अंकिता को बिग बॉस के लाइव फीड में नावेद संग बात करते हुए देखा गया. अंकिता ने नावेद को बताया कि दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ ब्रेकअप के बाद उनकी कैसी हालत हो गई थी.
अंकिता ने कहा, 'ब्रेकअप के बाद मेरे लिए मूवऑन करना बहुत मुश्किल था क्योंकि ये लंबा रिलेशनशिप था. ये तब होता है जब एक मूवऑन कर जाता है और दूसरा नहीं कर पाता है. उस दर्द से निकलने में मुझे लगभग ढाई साल लगे. मैं मूवऑन नहीं कर पा रही थी, क्योंकि मैं किसी और को डेट करने के बारे में सोच भी नहीं पा रही थी. ये बहुत दर्दनाक और शॉकिंग था. मैंने प्यार में विश्वास करना कभी नहीं छोड़ा. जैसे ही मैं इससे बाहर निकली विक्की मेरी जिंदगी में आ गया.'
आगे अंकिता ने कहा, 'विक्की हमेशा मेरा फ्रेंड था, लेकिन मैंने उसे कभी उस नजर से नहीं देखा था. मेरी विक्की से बात होती थी और उस वक्त मैं उससे कहती थी कि मेरा एक्स वापस आ जाएगा. मैं उसके लिए इंतजार करूंगी. मुझे नहीं पता कि ये कैसे हुआ, बस विक्की मेरी जिंदगी में आ गया और मुझे डायरेक्टली शादी के लिए प्रपोज किया और मुझे उस वक्त एहसास हुआ कि ये ही है. रिलेशनशिप में आने के लिए मुझे समय लगा. ऐसा नहीं था कि मैं एक रिलेशनशिप से निकली और दूसरे में चली गई. इससे बाहर निकलने में बहुत दर्दभरा था और विक्की के मेरी जिंदगी में आने के बाद लाइफ बदल गई.'
बता दें कि अंकिता और सुशांत को शो पवित्र रिश्ता में देखा गया था. इस शो के दौरान ही दोनों के बीच प्यार हुआ. दोनों 6 साल तक रिलेशनशिप में रहे थे. हालांकि, फिर दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए.
ये भी पढ़ें- KBC 15: केबीसी में 25 लाख के इस सवाल पर 'सम्राट मोर्यास' परिवार ने गेम को कर दिया क्विट, क्या आपको पता है सही जवाब?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















