Bigg Boss 17: अंकिता लोखंडे को है पति पर शक, कहा- घर जाकर चेक करूंगी CCTV कैमरा
बिग बॉस 17 के घर जबसे विक्की बाहर आए हैं, अंकिता का पूरा ध्यान अपने पति पर ही है. फिनाले से ज्यादा एक्ट्रेस के अपने पति की चिंता हो रही है कि कहीं वह बाहर जाकर पार्टी तो नहीं कर रहे.

Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 से विक्की जैन का सफर खत्म हो चुका है और अंकिता लोखंडे बन गई हैं. विक्की के एलिमिनेट होने के बाद अंकिता फूटफूट कर रोईं थी. वहीं रोते रोते उन्होंने अपने पति को पार्टी ना करने की चेतावनी भी दी थी.
अंकिता लोखंडे को है विक्की जैन पर शक
वहीं जबसे विक्की घर से बाहर हुए हैं, अंकिता का पूरा ध्यान अपने पति पर ही है. फिनाले से ज्यादा एक्ट्रेस को अपने पति की चिंता हो रही है. बिग बॉस 17 के लेटेस्ट एपिसोड में अंकिता ने विक्की को लेकर कुछ ऐसी बातें नेशनल टीवी पर कह दी हैं कि अब चर्चा का विषय बन चुका है.
कंटेस्टेंट ने लिए अंकिता लोखंडे के मजे
दरअसल, विक्की के जाने के बाद मुनव्वर और अभिषेक अंकिता के मजे लेते हुए नजर आए. अभिषेक अंकिता से कहते हैं कि अभी तो सुबह हुई है. विक्की भईया तो अभी सोने गए होंगे पूरी रात पार्टी करने के बाद. इसके बाद मुनव्वर और मन्नारा कहते हैं कि हां, पार्टी करने के लिए विक्की भईया ने तो घर पर बहुत सारी लड़कियां बुलाई होंगी.
View this post on Instagram
पति के एविक्ट होते ही बोलीं- घर जाकर चेक करूंगी CCTV कैमरा
इसपर अंकिता लोखंडे ने कहा कि मुझे भी ऐसा ही लग रहा है. लेकिन मैंन घर पर नहीं तो कौन आएगा? वैसे भी हमारे घर पर किसी को आना अलाउड नहीं है.' फिर अंकिता आगे कहती हैं कि अगर मुझे थोड़ा सा भी शक हुआ तो मैं सघर जाकर सीसीटीवी कैमरे की पूरी फूटेज चेक करूंगी. पूरे 5 दिन का वीडियो देखूंगी कि कौन कौन आया है. मैं घर जाकर ये सब चेक करने वाली हूं. वहीं अंकिता की ये बातें सुनकर मुनव्वर और मन्नारा, दोनों ही हैरान रह गए.
विक्की जैन ने की जमकर पार्टी
हांलाकि, कहीं ना कहीं अंकिता का अपने पति पर शक करने सही साबित हुआ है. जी हां, घर से बाहर निकलते ही विक्की भाईया ने बिग बॉस की हसीनाओं के साथ जमकर पार्टी की. सोशल मीडिया पर इस पार्टी की कई इनसाइड तस्वीरें सामने आई हैं, जहां क्की सना, ईशा मालवीय और आयशा खान विक्की जैन के साथ पार्टी करती हुई नजर आ रही हैं. शो पर अंकिता लोखंडे और विक्की जैन का झगड़ा खूब चर्चा में रहा. दोनों पति पत्नी अक्सर छोटी-छोटी बातों पर आपस में लड़ पड़ते थे.
View this post on Instagram
Source: IOCL






















