Bigg Boss 16: शो में Salman Khan ने किया ये खुलासा, अंकित को गले लगा रोने लगीं प्रियंका चाहर!
Bigg Boss 16: शुक्रवार के में घर पर हुआ कुछ ऐसा कि प्रियंका चाहर चौधरी घर में अपने आंसू नहीं रोक पाईं. होस्ट सलमान खान करेंगे उनकी सह-प्रतियोगी की एक भद्दी टिप्पणी का खुलासा किया...

Bigg Boss 16: टीवी शो 'उदरियां' की अभिनेत्री प्रियंका चाहर चौधरी 'बिग बॉस 16' के आगामी एपिसोड में टूटती हुई नजर आएंगी, जब होस्ट सलमान खान सह-प्रतियोगी सौंदर्या शर्मा की भद्दी टिप्पणी का खुलासा किया, जो कि प्रियंका को लेकर है. चैनल द्वारा साझा किए गए नवीनतम प्रोमो में, सलमान को प्रियंका को यह कहते हुए देखा जा सकता है कि सौंदर्या ने कहा था, "अंकित की मां प्रियंका को एक बहु के रूप में इसको पा कर खुदखुशी कर लेंगी."
बाद में प्रियंका सौंदर्या से कमेंट को लेकर सवाल करती नजर आती हैं. हालांकि, सौंदर्या ने भी अपना बचाव करते हुए कहा, "आपको बात करने की अनुमति है. आप उस दिन मेरे लिए व्यक्तिगत हो गए थे." इसके बाद, अंकित जो कि प्रियंका के अच्छे दोस्त है, प्रियंका को सांत्वना देते हुए देखा जा सकता है क्योंकि वह टूट जाती है.
View this post on Instagram
अंकित ने उठाई ये बात
यही नहीं, अंकित और प्रियंका सौंदर्या के इस कमेंट पर बहुत खफा दिखाई देते हैं. अंकित सौंदर्या के संस्कारों पर सवाल उठाते हैं. प्रियंका भी कहती हैं कि, वह खुद संस्कारों की बात करती हैं और दूसरे लोगों के बारे में इस तरह की बातें करती हैं. अंकित-प्रियंका की सौंदर्या के साथ बिग बॉस हाउस में लड़ाई हो जाती है. सौंदर्या अपने बचाव में कहती हैं कि, शो में सभी को बोलने का अधिकार है. इसके बाद प्रियंका फूट-फूटकर रोने लगती हैं. अंकित उन्हें चुप कराने की कोशिश करते हुए भी दिख रहे हैं. बता दें कि, बीते दिनों कैप्टेंसी टास्क के दौरान प्रियंका जब अंकित को गौतम की टोकरी में वजन डालने को कह रही थीं, उसी दौरान सौंदर्या ने निमृत और गौतम संग बातचीत में ये बात कही थी.
कलर्स शो 'बिग बॉस 16'में वर्तमान में अब्दु रोजि़क, टीना दत्ता, साजिद खान, श्रीजिता डे, मान्या सिंह, सुंबुल तौकीर खान, शिव ठाकरे, सौंदर्या शर्मा, शालिन भनोट, गौतम सिंह विग, अर्चना गौतम, एमसी स्टेन, अंकित गुप्ता, प्रियंका चाहर चौधरी, निमृत कौर अहलूवालिया और गोरी नागोरी मौजूद है.
यह भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















