Bigg Boss 16: शालीन भनोट के आर्गुमेंट्स पर भड़के सलमान खान, शो से किया वॉकआउट!
Bigg Boss 16: इस हफ्ते की कारस्तानियों के मद्देनजर सलमान खान ने शो के कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाई है. उन्होंने शालीन भनोट को जमकर कोसा है.

Bigg Boss 16: देश के सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस के होस्ट सुपरस्टार सलमान खान वीकेंड का वार में शिरकत करते हैं. इस बार भी सलमान खान ने घरवालों की क्लास लगाई है. सलमान खान, शालीन भनोट पर अर्चना गौतम को बुरा भला कहने और उसे दो टेक की औरत कहने पर लताड़ते हुए देख रहे हैं. शालीन सलमान खान को जवाब देते हुए कहा कि अर्चना ने उनकी मां और उनकी एक्स पत्नी अपमान किया है. सलमान ने शालीन को यह बताने की कोशिश की कि उन्होंने पहले अर्चना के साथ गलत बात की थी और बाद में उन्हें ही वापस से बुरा बना दिया.
शालीन भनोट की आर्गुमेंट्स पर सलमान खान भड़के नजर आए और प्रोमो में नजर आ रहा है कि शो को होस्ट वॉकआउट भी करते हुए नजर आए.
यहां देखें प्रोमो
Well done @BhanotShalin
— shalin army (@skf82822191) December 29, 2022
AUDIENCE SUPPORTS SHALIN BHANOT #ShalinBhanot #bb16 #biggboss16 #salmankhan @BhanotShalin pic.twitter.com/aaNuZXx4yY
अर्चना पर भी भड़के सलमान
सलमान खान ने अर्चना गौतम को भी इनडायरेक्टली शो से निकालने की धमकी दे दी है. प्रोमो में सलमान खान, अर्चना गौतम को बता रहे हैं कि वह घर के सदस्यों को लड़ाई में घसीट कर वह पहले ही दर्शकों की नजरों में सम्मान खो चुकी हैं. फिर वह यह कहकर उन्हें धमकाने की कोशिश करते हैं कि उनके पास शो से बाहर निकालने का अधिकार है, तो वह जब चाहे उसे आसानी से बाहर निकाल सकते हैं.
Source: IOCL























